trendingNow12774049
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

क्या प्लेन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पत्नी ने चेहरे पर मारा थप्पड़? वायरल वीडियो के बाद मची हलचल

Emmanuel Macron and wife viral video: इस वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वियतनाम पहुंचने का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों विमान से उतरते ही उनके चेहरे पर तमाचा मारती नजर आ रही हैं. कैमरे में कैद हुई मैक्रों की पत्नी की अजीबोगरीब हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है.

क्या प्लेन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पत्नी ने चेहरे पर मारा थप्पड़? वायरल वीडियो के बाद मची हलचल
Md Amjad Shoab|Updated: May 26, 2025, 04:28 PM IST
Share

Emmanuel Macron and wife viral video: सोशल मीडिया के इस दौर में किसी भी चीज़ को छिपा पाना नामुमकिन सा हो गया है. आए दिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो इसकी बानगी है. इसमें आम हो या खास, कोई नहीं बच पाता है. अब इस डिजिटल तूफ़ान की चपेट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी आ गए हैं. इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वियतनाम पहुंचने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों विमान से उतरते ही उनके चेहरे पर तमाचा मारती नजर आ रही हैं. मैक्रों रविवार शाम को हनोई पहुंचे, जो उनके दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे की शुरुआत थी, लेकिन असल में सुर्खियां उनके राजनीतिक कार्यक्रम के कारण नहीं बनीं, बल्कि, कैमरे में कैद हुई उनकी पत्नी की अजीबोगरीब हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है.

वायरल वीडियो में नीचे देख सकते हैं कि जैसे ही विमान का दरवाज़ा खुलता है, पहली हरकत ब्रिगिट मैक्रों की बाहें बाहर निकलती हुई दिखाई देती हैं. वह राष्ट्रपति के चेहरे पर दोनों हाथ रखती हैं और उसे एक तरफ़ धकेल देती हैं. मैक्रों कुछ पल के लिए चौंक जाते हैं, लेकिन फिर जल्दी से अपने आप को संभाल लेते हैं और स्वागत करने वाले डेलिगेशन की तरफ हाथ हिलाते हैं.

यहां देखें वीडियो:-

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अटकलों को और बल तब मिला जब ब्रिजिट बातचीत के दौरान आंशिक रूप से नज़र से ओझल थी और उसका चेहरा विमान के दरवाज़े के पीछे छिपा हुआ था. कुछ ही पल बाद दोनों पति-पत्नी एक साथ सीढ़ियों से नीचे उतरे. लेकिन इस दौरान उसने राष्ट्रपति द्वारा हाथ बढ़ाने से मना कर दिया.

प्रेसिडेंट ऑफिस ने दिया ये जवाब
ब्रिजिट की हरकतों को लेकर इंटरनेट सवालों की झड़ी लग गई. हालांकि,  फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास एलीसी पैलेस ने यूजर्स के सवाल का जवाब दिया. शुरुआत में प्रेसिडेंट ऑफिस ने वीडियो की प्रामाणिकता से इनकार किया. लेकिन यह रुख लंबे वक्त तक नहीं चला. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी मीडिया ने पुष्टि की कि क्लिप असली थी और अंदरूनी सूत्र जल्द ही नुकसान की भरपाई करने में जुट गए.

इमैनुएल मैक्रों एक सप्ताह के दौरे पर हैं 
राष्ट्रपति के एक करीबी सूत्र ने फ्रांसीसी समाचार प्रसारक बीएफएमटीवी को बताया कि दोनों के बीच 'झगड़ा' हो रहा था और वे एक लंबे दौरे की शुरुआत से पहले अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे थे. सूत्र ने कहा, 'यह मिलीभगत का पल था.' इस बीच, मैक्रों दक्षिण-पूर्व एशिया के अपने सप्ताह भर के दौरे की शुरुआत करने के लिए हनोई पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उनका इंडोनेशिया और सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है.

Read More
{}{}