trendingNow12813546
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Iran Israel War: '24 घंटे बाद खत्म हो जाएगी इजरायल-ईरान की जंग', ट्रंप का बड़ा दावा; कहा- आपसी सहमति से दोनों देश राजी

Iran Israel war latest news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल और ईरान स्थाई युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं. इस युद्धविराम की शुरुआत ईरान करेगा और उसके बाद इजरायल भी इसमें शामिल हो जाएगा.  

Iran Israel War: '24 घंटे बाद खत्म हो जाएगी इजरायल-ईरान की जंग', ट्रंप का बड़ा दावा; कहा- आपसी सहमति से दोनों देश राजी
Devinder Kumar|Updated: Jun 24, 2025, 05:27 AM IST
Share

Iran Israel Ceasefire Announcement: अपने परमाणु ठिकानों पर हमले का बदला लेने के लिए ईरान ने सोमवार रात खाड़ी के देशों में बने अमेरिका के एयर बेसों पर धावा बोला  और बहरीन, कतर, इराक और कुवैत के ठिकानों को निशाना बनाया. हमले की आशंका को देखते हुए इन देशों ने अपने एयरस्पेस पहले ही बंद कर दिए थे, जिससे वहां पर खास नुकसान नहीं पहुंचा. अटैक के बाद ईरान ने कहा कि उसका बदला पूरा हुआ है. अगर अमेरिका जंग को और आगे बढ़ाता है तो वह फिर से ऐसे ही पलटवार करेगा. वहीं अमेरिका ने कहा कि ईरानी अटैक अपनी जनता को दिखावे वाला था और इससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसलिए वह ईरान को कोई जवाब नहीं देगा. अब जंग के इन हालात में सुकून देने वाली खबर सामने आई है.

'इज़राइल और ईरान दोनों पूर्ण युद्धविराम' पर सहमत'

इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इज़राइल और ईरान दोनों पूर्ण युद्धविराम' पर सहमत हैं. अपने ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने पोस्ट किया, 'सभी को बधाई! इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि पहले ईरान और उसके 12 घंटे बाद इजरायल युद्धविराम शुरू करेगा. इसके साथ ही यह 12 दिवसीय युद्ध भी बंद हो जाएगा. प्रत्येक युद्धविराम के दौरान, दूसरा पक्ष शांतिपूर्ण और सम्मानजनक रहेगा. यह 12 दिन का युद्ध एक ऐसा युद्ध है, जो सालों तक चल सकता था, और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा! भगवान इजरायल को आशीर्वाद दें, भगवान ईरान को आशीर्वाद दें, भगवान मध्य पूर्व को आशीर्वाद दें, भगवान संयुक्त राज्य अमेरिका को आशीर्वाद दें, और भगवान दुनिया को आशीर्वाद दें!'

हमले का निशाना कतर नहीं यूएस- ईरान

ट्रम्प ने उम्मीद जताई कि इजरायल और ईरान शांति की दिशा में कदम उठाएंगे. वहीं व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रम्प ईरान के साथ युद्ध समाप्त करने के बारे में नेतन्याहू से बात करना चाहते हैं. उधर तेहरान ने अमेरिकी एयरबेसों पर किए गए अपने हमलों पर प्रतिक्रिया दी है. ईरान ने कहा कि कतर में बने अमेरिका के अल उदीद एयर बेस को निशाना बनाना तेहरान की प्रतिक्रिया का हिस्सा था. ईरान ने सफाई देते हुए कहा कि यह हमला एक देश के रूप में कतर पर नहीं था बल्कि उसका टारगेट वहां बना अमेरिकी एयरबेस था. 

ईरान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर अमेरिका अल उदीद एयर बेस पर बमबारी का जवाब देने की कोशिश करता है तो ईरान फिर से पलटवार करेगा. उदर कतर के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, 'हमें आज हमले को विफल करने के लिए किए गए ऑपरेशन पर गर्व है, कोई नुकसान दर्ज नहीं किया गया.' कतर के गृह मंत्रालय ने कहा कि रिहायशी इलाकों में छर्रे गिरने से छोटी-मोटी आग लग गई जिसे बिना किसी हताहत के बुझा दिया गया. अधिकारी ने कहा कि कतर इस हमले का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. 

कतर के समर्थन में सामने आए पड़ोसी देश

कतर के समर्थन में पड़ोसी मुस्लिम देश भी सामने आए हैं. इराक ने कतर में अमेरिकी बेस पर ईरानी हमले के बाद पश्चिम एशिया में टकराव बढ़ने की चेतावनी दी है. फिलिस्तीनी की महमूद अब्बास सरकार ने ईरानी अटैक की निंदा करते हुए कहा कि कतर पर मिसाइल हमला उसकी संप्रभुता का घोर उल्लंघन है. मोरक्को के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कतर के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है. किसी पलटवार की आशंका को देखते हुए ईरान ने तेहरान के दक्षिण में रोबत करीम और पारंद में एयर डिफेन्स सक्रिय कर दिया है. 

कई एयरलाइंस ने सस्पेंड की उड़ानें

पश्चिम एशिया में अचानक बढ़ी मिलिट्री टेंशन का असर वैश्विक एयरलाइंस पर भी पड़ने लगा है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कतर, बहरीन, कुवैत और यूएई समेत पश्चिम एशिया के देशों के लिए उड़ानें स्थगित करने की घोषणा की है. वहीं भारत की इंडिगो ने अपनी कई फ्लाइटों को डिले और डाइवर्ट किया है. कुवैत एयरलाइंस ने अपनी सभी डिपार्टिंग फ्लाइट्स को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. हालात देखने के बाद उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की जाएगी. 

Read More
{}{}