Donald Trump Cheating: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेलने के बेहद शौकीन हैं. वे इस स्पोर्ट से बेहद प्यार करते हैं, हालांकि अब उनपर अपने इस फेवरेट गेम के साथ भी धोखा करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया यूजर्स को इससे जुड़ा एक वीडियो भी मिला है.
गोल्फ में ट्रंप ने की चीटिंग?
ट्रंप के शनिवार 27 जुलाई 2025 को मिले एक वीडियो में वह एक गाड़ी के जरिए बंकर में आते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे लाल रंग के कपड़ों में एक शख्स आता है, जो रेत के जाल से कुछ ही दूर, बंकर के पास हल्के खुरदरे मैदान में गेंद फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. जो ट्रंप के झूठ को और भी पुख्ता करता है.
Trump working hard to bring down grocery prices pic.twitter.com/6qeYX9uFGe
— PatriotTakes (@patriottakes) July 27, 2025
सोशल मीडिया पर छिड़ी यह बहस स्पोर्ट्स राइटर रिक रेली के ट्रंप के गोल्फ गेम में चीटिंग करने के दावों को पुख्ता करता है. उन्होंने कहा था कि ट्रंप गोल्फ गेम में चीटिंग करते हैं. इसको लेकर उन्होंने 'कमांडर इन चीट: हाउ गोल्फ एक्सप्लेन्स ट्रंप' नाम से एक किताब भी लिखी है.
आदतन चालाक हैं ट्रंप?
रीली कई बार ट्रंप के साथ गोल्फ खेल चुके हैं. उन्होंने ट्रंप को आदतन चालाकी करने वाला बताया था. 'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिक रीली ने कहा,' मैं हमेशा कहता हूं कि गोल्फ साइकिल शॉर्ट्स की तरह है. यह एक आदमी के बारे में बहुत कुछ बताता है और गोल्फ इस राष्ट्रपति की बहुत सारी बुराईयां उजागर करता है.' फिलहाल न तो राष्ट्रपति और न ही व्हाइट हाउस ने ट्रंप पर लगे चीटिंग के इस आरोप को लेकर कोई बयान जारी किया है.
इंटरनेट पर उड़ा मजाक
ट्रंप के इस वीडियो का अब सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी मजाक मजाक उड़ा रहे हैं. कई लोगों ने उनपर चीटिंग करने का आरोप लगाया तो कई यूजर्स ने गोल्फ पर उनके ध्यान का मजाक उड़ाया. 'X' पर एक यूजर ने लिखा,' ट्रंप को गोल्फ में धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा गया, देखिए लाल जैकेट पहने दूसरा व्यक्ति उनके पीछे गेंद कैसे उछाल रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा,' देखिए उनका कैडी गेंद को उसके लिए ज्यादा अनुकूल जगह पर गिराता है. पहले तो उसने बच्चों के साथ अपनी पत्नी को धोखा दिया और अब गोल्फ में भी धोखा दे रहा है. वह किस हद तक गिर सकता है?'
F&Q in hindi
ट्रंप का फेवरेट स्पोर्ट कौनसा है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ खेलना पसंद है.
ट्रंप पर किसके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा?
ट्रंप पर गोल्फ खेलते समय चीटिंग करने का आरोप लगा है.
'कमांडर इन चीट: हाउ गोल्फ एक्सप्लेन्स ट्रंप' किताब किसने लिखी है?
'कमांडर इन चीट: हाउ गोल्फ एक्सप्लेन्स ट्रंप' किताब खेल लेखक रिक रिली ने लिखी है.