trendingNow12591377
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

चुनाव हारने के बाद भी जो बाइडेन ने लगाया ऐसा जुगाड़, ट्रंप राष्ट्रपति बनकर भी बेलेंगे पापड़!

Biden doing everything possible to make transition difficult: Trump अगर हम आपसे कहे कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद भी ट्रंप आसानी से कुछ फैसले नहीं ले सकते तो आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन यह सच है. डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत ही गंभीर आरोप जो बाइडेन पर लगाया है. जानें पूरा मामला.  

चुनाव हारने के बाद भी जो बाइडेन ने लगाया ऐसा जुगाड़, ट्रंप राष्ट्रपति बनकर भी बेलेंगे पापड़!
krishna pandey |Updated: Jan 07, 2025, 02:45 PM IST
Share

Trump On Transition: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में बाइडन की जगह ले लेंगे. लेकिन इसके पहले रिपब्लिकन नेता ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रंप का कहना है कि डेमोक्रेटिक नेता सत्ता के हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

बाइडेन का फैसला नहीं पलट सकते ट्रंप?
ट्रंप ने यह आरोप अंतिम सप्ताहों में जलवायु और अन्य आधिकारिक मसलों पर बाइडेन के हालिया कार्यकारी आदेशों के आधार पर दिया है. ट्रंप ने खुद के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए इस तरह के फैसले लिये जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए. ‘ग्रीन न्यू स्कैम’, धन की बर्बादी के फैसले और हास्यास्पद कार्यकारी आदेश इसके उदाहरण हैं.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘डरो मत, ये सभी ‘‘आदेश’’ जल्द ही समाप्त हो जाएंगे, और हम सामान्य समझ तथा ताकत वाला देश बन जाएंगे.’’ कांग्रेस (अमेरिकी संसद) द्वारा ट्रंप की जीत की पुष्टि किए जाने से कुछ पहले और बाइडन के अमेरिका के अधिकांश तटरेखा पर तेल तथा प्राकृतिक गैस के लिए खुदाई पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद उनका यह बयान आया है.

बाइडेन ने कैसे ट्रंप को फंसाया?
forbes.com में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने सोमवार को अमेरिका के तटीय क्षेत्र से 625 मिलियन एकड़ भूमि पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, जिसमें पूरा पूर्वी तट, मैक्सिको की पूर्वी खाड़ी, वाशिंगटन, ओरेगन और कैलिफोर्निया के तट और उत्तरी बेरिंग सागर के कुछ हिस्से शामिल हैं, उन्होंने 2010 में मैक्सिको की खाड़ी में हुए डीपवाटर होराइजन रिसाव जैसी “अपरिवर्तनीय क्षति” को रोकने की आवश्यकता का हवाला दिया है.

ट्रंप को क्यों बेलने पड़ रहे पापड़?
बाइडेन ने 1953 के आउटर कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ लैंड्स एक्ट का हवाला दिया, जो राष्ट्रपतियों को ड्रिलिंग प्रतिबंधों को लागू करने का व्यापक अधिकार देता है, लेकिन उन्हें उन्हें उलटने का अधिकार नहीं देता है - जिसका अर्थ है कि ट्रंप को उपाय को उलटने के लिए कांग्रेस की मंजूरी लेनी पड़ सकती है.

बाइडेन निभा रहे दुश्मनी?
ट्रंप ने सोमवार को ह्यूग हेविट से कहा कि "यह हास्यास्पद है" और वे "तुरंत इस पर प्रतिबंध हटाएंगे", जबकि उनके प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने इस निर्णय को "अपमानजनक" और " ट्रंप मतदाताओं से राजनीतिक बदला लेने के लिए बनाया गया" कहा, और वादा किया कि आने वाला ट्रंप प्रशासन "ड्रिल, बेबी, ड्रिल" करेगा.

Read More
{}{}