">
trendingNow12816861
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

'हमने और बीबी दोनों ने नरक की जिंदगी भोगी है...', ट्रंप ने क्यों कहा- कोई और होता तो हार जाता, अब अमेरिका दोनों को बचाएगा?

Trump demands end to Netanyahu graft trial: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‌प्रिय बीबी को बचाने के लिए हुंकार भर दी है. पूरी दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है कि मैं और अमेरिका मिलकर अब बीबी को बचाएंगे. जानें कौन हैं बीबी, जिसे बचाने के लिए ट्रंप ने पूरी दुनिया से दुश्मनी ली मोल.   

'हमने और बीबी दोनों ने नरक की जिंदगी भोगी है...', ट्रंप ने क्यों कहा- कोई और होता तो हार जाता, अब अमेरिका दोनों को बचाएगा?
krishna pandey |Updated: Jun 26, 2025, 01:23 PM IST
Share

Donald trump save Bibi: ईरान-इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयान दे रहे हैं. अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‌प्रिय बीबी को बचाने की हुंकार भर दी है. आइए पूरी कहानी समझते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (जिन्हें प्यार से ‘बीबी’ बुलाया जाता है) का जोरदार समर्थन किया है. ट्रंप ने इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमों को खत्म करने की मांग की है. उनका कहना है कि बीबी ने इजरायल के लिए इतना कुछ किया, फिर भी उन्हें सजा की तरह कोर्ट में घसीटा जा रहा है. ट्रंप ने इसे ‘विच हंट’ यानी राजनीतिक साजिश करार दिया.

हमने और बीबी ने एक साथ नरक जैसी जिंदगी भोगी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “हमने और बीबी ने एक साथ नरक जैसी जिंदगी भोगी है. ईरान जैसे दुश्मन से लड़ते हुए इजरायल को बचाया. कोई और होता तो हार जाता, शर्मिंदगी और अराजकता झेलता. लेकिन बीबी एक योद्धा हैं.” ट्रंप का कहना है कि नेतन्याहू ने इजरायल को मजबूत किया और हाल ही में ईरान के साथ युद्धविराम को इजरायल के इतिहास का सबसे बड़ा क्षण भी बताया.

‘कोई और होता तो हार जाता’
ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू ने असंभव को संभव कर दिखाया है. ईरान के परमाणु खतरे को खत्म करने में बीबी का बड़ा योगदान रहा. ट्रंप ने लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े परमाणु हथियारों में से एक का खात्मा हुआ, जो जल्द ही इजरायल के लिए खतरा बन सकता था. बीबी ने इजरायल के अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ी.” उनका मानना है कि इतना सब करने के बाद भी नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वतखोरी के तीन मामले चल रहे हैं, जो मई 2020 से शुरू हुए. ट्रंप इसे ‘हॉरर शो’ कहते हैं और इसे तुरंत रद्द करने या बीबी को माफी देने की मांग कर रहे हैं.

‘अमेरिका बीबी को बचाएगा’
ट्रंप ने कहा, “मैंने और बीबी ने मिलकर इजरायल को बचाया. अब अमेरिका बीबी को बचाएगा.” उनका कहना है कि नेतन्याहू के साथ उनका तालमेल गजब का रहा. दोनों ने मिलकर इजरायल को सुरक्षित किया. ट्रंप ने नेतन्याहू को ‘महान नायक’ बताया और कहा कि उन्हें कोर्ट में घसीटना अन्याय है. वे चाहते हैं कि इजरायल इस मुकदमे को खत्म करे, क्योंकि बीबी इसके हकदार नहीं.

बीबी किस मामले में फंसे हैं?
इजरायल में नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. उन पर रिश्वत लेने, धोखाधड़ी और विश्वास तोड़ने जैसे इल्जाम हैं. लेकिन ट्रंप का मानना है कि ये सारे मामले राजनीति से प्रेरित हैं, ताकि बीबी की छवि खराब हो. (इनपुट आईएएनएस से भी)

Read More
{}{}