Donald Trump Melania: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी तमाम खबरों के बीच अचानक से उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप के रिश्ते को लेकर चौंकाने वाई बात सामने आ रही है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के ही मुताबिक वहां के मशहूर पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि यह हाई प्रोफाइल कपल अब अलग हैं और साथ नहीं रह रहे हैं. वोल्फ का कहना है कि दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है और अब वे अलग-अलग जीवन जी रहे हैं. इस दावे के बाद अमेरिकी मीडिया और जनता में हलचल मच गई है. आखिरकार व्हाइट हाउस को इस पर सफाई देनी पड़ी.
असल में जब व्हाइट हाउस ने इस पर सफाई दी तो यह मामला दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया. हुआ यह था कि वोल्फ ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप और मेलेनिया के बीच अब वैसा रिश्ता नहीं रह गया है जैसा एक शादीशुदा जोड़े में होता है. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी के बाद से मेलेनिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस में महज दो हफ्ते से भी कम समय बिताया है. यही नहीं ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों व्हाइट हाउस में एक साथ रहते थे. लेकिन अब मेलेनिया ने वाशिंगटन में रहना बंद कर दिया है.
इसके बाद उनके तलाक की बातें होने लगीं. इस पूरे विवाद पर व्हाइट हाउस की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. इंफॉर्मेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने वोल्फ के दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें उच्च कोटि का मूर्ख करार दिया. चेउंग ने कहा कि वोल्फ की बातें पूरी तरह से झूठ और काल्पनिक हैं. उनका मकसद ट्रंप और उनकी पत्नी को बदनाम करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोल्फ ‘ट्रंप डिटरजेंट सिंड्रोम’ नामक मानसिकता से ग्रस्त हैं और वे हकीकत से दूर एक अलग ही दुनिया में जी रहे हैं.
यह फैक्ट है कि माइकल वोल्फ पहले भी डोनाल्ड ट्रंप पर कई विवादास्पद टिप्पणियां कर चुके हैं और उनकी चर्चित किताब ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’ 2018 में काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी यह सवाल उठाया था कि मेलेनिया व्हाइट हाउस से क्यों दूर हैं.
पिछले ही दिनों एक अमेरिकी रिपोर्ट में यह बताया गया था कि पहले से ही यह संकेत मिल चुके थे कि मेलेनिया ट्रंप वाशिंगटन लौटने के बजाय अपना समय फ्लोरिडा के मार-ए-लागो और न्यूयॉर्क में बिताना चाहती हैं जहां उनका बेटा बैरन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल इस कपल के अलग होने के दावों को व्हाइट हाउस ने सिरे से खारिज कर दिया है.