israel hamas ceasefire: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में एक नया मोड़ आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. ट्रप ने बताया कि इजरायल ने गाजा में 60 दिन के युद्धविराम (सीजफायर) के लिए सहमति दे दी है. यह प्रस्ताव अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता से तैयार किया गया है. ट्रंप ने हमास से इस डील को स्वीकार करने की अपील की है, ताकि मध्य पूर्व में शांति की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमास ने यह प्रस्ताव ठुकराया, तो स्थिति और खराब हो सकती है.
हमास के पास डील स्वीकार करने के लिए अच्छा मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मेरे प्रतिनिधियों ने आज इजरायल के साथ गाजा पर लंबी और सकारात्मक बातचीत की. इजरायल ने 60 दिन के युद्धविराम को अंतिम रूप देने की शर्तों पर सहमति जताई है. इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध खत्म करने की कोशिश करेंगे. कतर और मिस्र, जिन्होंने शांति के लिए कड़ी मेहनत की है, इस अंतिम प्रस्ताव को हमास तक पहुंचाएंगे. मुझे उम्मीद है कि हमास मध्य पूर्व के भले के लिए इस डील को स्वीकार करेगा, क्योंकि इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा.
बहुत बड़ा कदम हो सकता है
ट्रंप ने युद्धविराम की शर्तों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि यह 60 दिन का सीजफायर युद्ध को पूरी तरह खत्म करने के लिए व्यापक बातचीत का रास्ता खोलेगा. कतर और मिस्र इस प्रस्ताव को हमास तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. कुछ खबरों के मुताबिक, हमास चाहता है कि इजरायली सेना की वापसी और गाजा में सहायता पहुंचाने की मजबूत गारंटी मिले, जबकि इजरायल बंधकों की रिहाई को मुख्य शर्त मान रहा है. यह युद्धविराम का प्रस्ताव मध्य पूर्व में शांति की एक उम्मीद लेकर आया है, लेकिन हमास इसका जवाब क्या देता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. अगर यह डील कामयाब होती है, तो यह गाजा के लोगों के लिए राहत और शांति की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है.