Trump accept Qatar jet gift: कतर ने डोनाल्ड ट्रंप को करीब 3300 करोड़ से अधिक का जेट गिफ्ट में देने की पेशकश की है. जैसे ही यह सूचना आई अमेरिका में बवाल मच गया. डेमोक्रेट और नैतिकता की दुहाई देने वाले लोग इसका विरोध करने लगे. उनका कहना था कि इससे हितों का टकराव होगा जिससे राष्ट्रपति के निर्णयों को भी प्रभावित कर सकता है.लेकिन दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले का बचाव करते हुए कह दिया कि वह मूर्ख ही होगा जो इतना महंगा उपहार नहीं लेगा.
ट्रंप को उपहार में मिलेगा 400 मिलियन डॉलर का जेट
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर के शाही परिवार से मिल रहे 400 मिलियन डॉलर (400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,340 करोड़ रुपए) के लग्जरी विमान को स्वीकार किया है इसके साथ इस अपने फैसले का बचाव भी किया है. उन्होंने इसे ठुकराने को "मूर्खतापूर्ण" करार दिया. यह विमान जिसे एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल किए जाने की संभावना भी है. अमेरिकी सरकार को मिला अब तक का सबसे महंगा उपहार हो सकता है. लेकिन इस फैसले ने डेमोक्रेट्स और नैतिकता के पैरोकारों की तीखी आलोचना को जन्म दिया है, जो इसे हितों का टकराव और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं.
इतना महंगा विमान मुफ्त में ठुकराना मूर्खता होगी
ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में मध्य पूर्व की यात्रा पर रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा,"मुझे लगता है कि कतर की ओर से यह एक बहुत अच्छा इशारा है. मैं इसकी बहुत सराहना करता हूँ. मैं इस तरह के प्रस्ताव को कभी भी ठुकराने वाला नहीं हूं, इतना महंगा विमान मुफ्त में ठुकराना मूर्खता होगी.
क्यों हो रहा है विरोध?
डेमोक्रेट नेताओं ने इस उपहार को अनैतिक और संभवतः असंवैधानिक बताया. सीनेटर ब्रायन शेट्ज़, क्रिस मर्फी, कोरी बुकर और क्रिस कून्स ने कहा, "ट्रंप का ये कदम हितों का टकराव पैदा करेगा, राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठाएगा और विदेशी प्रभाव को न्योता देगा." हाउस के डेमोक्रेट जो कोर्टनी ने चिंता जताई कि इससे नए एयर फोर्स वन बेड़े की डिलीवरी में चल रहे प्रयासों का ध्यान भटक सकता है. आलोचकों का कहना है कि कतर जैसे देश इस उपहार के बदले ट्रंप प्रशासन से नीतिगत रियायतें मांग सकते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि रक्षा विभाग के साथ दान से जुड़े कानूनी पहलुओं पर काम चल रहा है, और प्रशासन को कतर की मंशा पर कोई शक नहीं है.
ट्रंप का क्या है कहना?
ट्रंप ने इसे कतर की दोस्ती का प्रतीक बताया और कहा कि इससे अमेरिका को मुफ्त में एक शानदार विमान मिलेगा. उन्होंने बोइंग की देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये उपहार उस कमी को पूरा करेगा. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े उपहार को स्वीकार करना ट्रंप के फैसलों पर सवाल उठा सकता है, खासकर तब जब वह मध्य पूर्व के देशों के साथ नाजुक कूटनीतिक रिश्ते संभाल रहे हैं.