Donald Trump Signature Moves Dance Video: अपनी अवैध आप्रवासी विरोधी नीतियों की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. अमेरिका का लॉस एंजिल्स शहर पिछले कई दिनों से दंगों की आग में झुलस रहा है. इस दंगों को हवा देने का इल्जाम ट्रंप पर लगाया जा रहा है. लेकिन ट्रंप इन सब बातों से बेपरवाह हैं. उनका बिंदास अंदाज इस मंगलवार को तब नजर आया, जब अमेरिकी सैनिकों से जुड़े एक कार्यक्रम में डांस करते नजर आए. यह हल्का-फुल्का पल अमेरिकी सेना की आगामी 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिए गए भाषण के बाद आया. उनके सिग्नेचर डांस मूव्स का यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे अब तक दुनिया में लाखों लोग देख चुके हैं.
ट्रंप के सिग्नेचर डांस मूव्स के दीवाने हुए सैनिक
इंटरनेट पर वायरल हुए उनके डांस मूव्स का यह वीडियो वॉशिंगटन में फोर्ट ब्रैग का है, जो कि 82वें एयरबोर्न और यूएस आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कमांड का होम बेस है. वीडियो में दिख रहा है कि स्पीकर पर विलेज पीपल का Y.M.C.A. वाला म्यूजिक बज रहा था. जिस पर सामने कुर्सियों पर बैठे हुए सैनिक झूम रहे हैं. उनका साथ देते हुए ट्रम्प भी ताली बजाकर मुस्करा रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सिग्नेचर डांस मूव्स किया, जिसे देखकर सैनिक जोश में आ गए और उन्होंने तालियां बजाकर अपने राष्ट्रपति के इस दिलचस्प अंदाज का स्वागत किया.
करने लगे राष्ट्रपति के मूव्स की नकल
इसके बाद वे तालियां बजाते हुए मंच के दूसरी ओर जाते हैं. तभी उन्होंने सामने भीड़ में दो सैनिकों को अपने मूव्स की नकल करते देखा. इसके बाद ट्रंप रुक गए और दोबारा से मस्ती में वही वाला डांस मूव्स करके दिखाया. इसके बाद ऑडिटोरियम में जोरदार तालियां और हंसी गूंज उठी. आखिर में उन्होंने सामने खड़े सैनिकों को धन्यवाद देते हुए अपनी मुट्ठी लहराई और उन सबके बहुत-बहुत धन्यवाद कहा.
TRUMP DANCE! Fort Bragg! pic.twitter.com/EAi7UeQoqL
— @amuse (@amuse) June 10, 2025
भाषण के बाद मस्ती का मूड
ट्रंप मंगलवार को फोर्ट ब्रैग अमेरिकन स्पेशल फोर्सेज के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. वहां पर उन्हें भव्य सलामी दी गई. इसके बाद मंच पर उनका भाषण हुआ. लेकिन इसके बाद का माहौल किसी मिलिट्री फंक्शन के बजाय किसी उत्सव जैसा हो गया. ट्रंप धीरे-धीरे मस्ती के मूड में आ गए. उन्होंने सैनिकों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के साथ ही छिपे शब्दों में अपना राजनीतिक संदेश भी दिया.
14 जून को मनाएं अपना जन्मदिन
बता दें कि अमेरिकी सेना का स्थापना दिवस समारोह 14 जून को मनाया जाता है. इस बार 250वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाना है. इस दिन वाशिंगटन में भव्य परेड निकाली जाती है. मंगलवार को फोर्ट ब्रैग में हुआ कार्यक्रम इसी स्थापना दिवस समारोह का शुरुआती हिस्सा था. संयोग से 14 जून को ही ट्रंप अपना 79वां जन्मदिन भी मनाएंगे. ऐसे में यह दिन उनके लिए स्पेशल बन जाता है. इस बार के समारोह में टैंक, विमान और हज़ारों सैनिकों के शामिल होने की उम्मीद है, जो दुनिया को अमेरिकी ताकत और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देने का प्रयास होगा. जिसका ट्रंप बार-बाहर इजहार करते रहे हैं.
विरोधियों को अनोखे अंदाज में दिया जवाब
सूत्रों के मुताबिक, फौजी कार्यक्रम में ट्रंप का यह डांस मूव्स लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड और मरीन बलों की तैनाती पर बढ़ती आलोचना का जवाब माना जा रहा है. इस समारोह के जरिए उन्होंने कई मैसेज देने की कोशिश की. जिसमें पहला अपने समर्थकों में जोश भरा. दूसरा सेना के साथ अपने संबंधों की मजबूती दिखाई और तीसरा देशभक्ति का प्रदर्शन किया. ऐसा करके उन्होंने यह जताने की कोशिश की है कि वे अपने कदम पीछे नहीं खींचने वाले हैं और जरूर पड़ी तो आगे इससे भी ज्यादा सख्त कदम उठा लेंगे.