trendingNow12826996
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

वादे किए गए, वादे पूरे हुए... डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन कर कानून बनाया; अब क्या बदल जाएगा

Trump sign One Big Beautiful Bill: व्हाइट हाउस में एक इवेंट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' विधेयक पर हस्ताक्षर कर कानून बनाया. बिल साइन करने के बाद ट्रंप ने कहा कि यह वास्तव में किए गए वादे हैं, वादे पूरे किए गए हैं.

वादे किए गए, वादे पूरे हुए... डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन कर कानून बनाया; अब क्या बदल जाएगा
Sumit Rai|Updated: Jul 05, 2025, 06:22 AM IST
Share

One Big Beautiful Bill into Law: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में एक हाई-प्रोफाइल विधायी जीत दर्ज की और शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक इवेंट के दौरान 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' विधेयक पर हस्ताक्षर कर कानून बनाया. अमेरिका में मिडिल क्लास के लोगों के लिए टैक्स पर यह बड़ा फैसला है. इससे पहले अमेरिकी सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' 218-214 वोटों से पास किया गया था. इसमें टैक्स कटौती और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर खर्च में कटौती का भी प्रस्ताव है. बिल पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने समर्थकों के बीच जश्न मनाते हुए देखा गया था.

वादे किए गए, वादे पूरे हुए...

बिल साइन करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ लॉन पर एकत्रित समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'यह वास्तव में किए गए वादे हैं, वादे पूरे किए गए हैं.' उनके साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी खड़ी थीं. हस्ताक्षर समारोह में सैन्य फ्लाईओवर और कांग्रेस के नेता उपस्थिति शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने वादा किया था, हम ट्रंप टैक्स कट्स को स्थायी बना रहे हैं और अब न तो टिप्स पर टैक्स होगा, न ओवरटाइम पर टैक्स और न ही सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स लगेगा. आयोवा के लिए सबसे अहम ये है कि यह बिल 20 लाख से अधिक पारिवारिक फार्मों को तथाकथित एस्टेट टैक्स या 'डेथ टैक्स' से बचाता है.'

165 बिलियन डॉलर का विनियोजन...

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भी इस विधेयक की तारीफ की और 165 बिलियन डॉलर के विनियोजन पर प्रकाश डाला. एक्स पर एक पोस्ट में विभाग ने लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप अपने वादों को निभा रहे हैं और अमेरिकी लोगों के लिए परिणाम दे रहे हैं. DHS के लिए ऐतिहासिक 165 बिलियन डॉलर के विनियोजन के साथ यह कानून DHS को वे संसाधन प्रदान करता है जिनकी हमें राष्ट्रपति के आपराधिक अवैध विदेशियों को निर्वासित करने, हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने और अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के वादों को पूरा करने के लिए आवश्यकता है.'

सीनेट में नाटकीय गतिरोध के बाद पारित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जोरदार वकालत के साथ व्यापक कर कटौती और व्यय बिल को सीनेट में नाटकीय गतिरोध के बाद पारित किया गया. हालांकि, 'गतिरोध को तोड़ने वाले' उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के टाई-ब्रेकिंग वोट ने अमेरिकी समाज के भीतर विभाजन को और गहरा कर दिया और वैश्विक चिंताओं को बढ़ा दिया. चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ सीजीटीएन द्वारा किए गए एक वैश्विक ऑनलाइन सर्वेक्षण से पता चला है कि 89.1 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि इस तथाकथित 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल ने 'अमेरिकी लोकतंत्र' के गहरे विरोधाभासों को उजागर कर दिया है और यह 'अमेरिका को फिर से महान बनाने' में विफल रहेगा.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Read More
{}{}