trendingNow12789017
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अलग पार्टी बनाएंगे एलन मस्क? लोगों से पूछा सवाल; बोले- मेरे बिना चुनाव नहीं जीत पाते ट्रंप

Elon Musk: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि उनकी यह लड़ाई अब सभी के सामने आ गई है. एलन मस्क को लेकर कहा जा रहा है कि वो नई पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं. क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही पोस्ट किया है. 

अलग पार्टी बनाएंगे एलन मस्क? लोगों से पूछा सवाल; बोले- मेरे बिना चुनाव नहीं जीत पाते ट्रंप
Tahir Kamran|Updated: Jun 06, 2025, 01:32 AM IST
Share

Elon Musk Vs Donald Trump: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ट्रंप प्रशासन से अलग होने के बाद अब दोनों के बीच का मनमुटाव सारी दुनिया के सामने आ गया. अब तो ऐसे लग रहा है कि जैसे एलन मस्क नई पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं. यह बात हम नहीं बल्कि खुद एलन मस्क ने यह सवाल लोगों से पूछकर हलचल मचा दी है. उन्होंने लोगों से पोल के जरिए पूछा है कि क्या अमेरिका नई पार्टी की जरूरत है? इसके अलावा एलन मस्क ने ट्रंप पर सीधे निशाना साधा और उनके ‘Big Beautiful Bill’ की कड़ी आलोचना की. इसके अलावा यह भी साफ शब्दों में कह दिया कि ट्रंप मेरे बिना चुनाव नहीं जीत सकते थे.

मेरे बिना चुनाव हार जाते ट्रंप

एलन मस्क ने दावा किया कि अगर वे न होते तो डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाते. यह मस्क की ट्रंप के खिलाफ अब तक की सबसे तीखी टिप्पणी मानी जा रही है. मस्क ने कहा,'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स हाउस पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन सिर्फ 51-49 से जीतते.' मस्क ने ट्रंप के पुराने पोस्ट को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने 2013 में ट्रंप के जरिए किए गए एक पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए लिखा,'बिलकुल सही कहा.' उस पुराने पोस्ट में ट्रंप ने लिखा था,'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि रिपब्लिकन कर्ज की सीमा बढ़ा रहे हैं, मैं खुद एक रिपब्लिकन हूं और मुझे शर्म आ रही है.'

इसके अलावा उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अब अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मध्य वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करे?

ट्रंप ने हाल ही में अपने ‘One Big Beautiful Bill Act’ में कर्ज की सीमा खत्म करने की बात कही थी, जिससे पहले यह अगस्त में खत्म हो जाती. मस्क ने इस पर तंज कसते हुए लिखा,'Slim Beautiful Bill for the win' यानी ‘पतला सुंदर बिल जीतेगा.' उन्होंने कहा,'अच्छा रखो, बुरा हटाओ.'

इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें मस्क से बहुत निराशा हुई है. उन्होंने कहा कि एलन मस्क अब व्हाइट हाउस में न होने की वजह से परेशान हैं और शायद उन्हें ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’ हो गया है. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा,'एलन और मेरे बीच अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब नहीं पता. मैं हैरान हूं.'

हालांकि मस्क ने ट्रंप की इस बात से इनकार किया कि उन्होंने बिल को पहले ही देखा था. मस्क ने कहा कि उन्हें यह बिल कभी दिखाया ही नहीं गया और इसे रातों-रात इतनी तेजी से पास कर दिया गया कि कांग्रेस के ज़्यादातर सदस्य इसे पढ़ भी नहीं पाए.

ट्रंप का यह ‘बिग, ब्यूटीफुल बिल’ उनके घरेलू एजेंडे का मुख्य हिस्सा है, जिसमें टैक्स में बड़ी कटौती और खर्चों में कमी का वादा किया गया है, लेकिन इसका असर यह भी होगा कि अगले दस सालों में घाटा 2.4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा और करीब 1.09 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा से वंचित हो जाएंगे. यह आंकड़े अमेरिकी कांग्रेस की बजट समिति ने जारी किए हैं, जो ऐसे बिलों का आधिकारिक विश्लेषण करती है.

यह टकराव उस वक्त सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने ओवल ऑफिस में एलन मस्क को विदाई दी थी, जब उन्होंने ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ से विदाई ली थी.

Read More
{}{}