trendingNow12622729
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अनजान नंबर से 1 Text मैसेज और फिर प्यार, 27 साल पुरानी लव स्टोरी, इस प्रेमी जोड़े के आगे लैला-मजनूं की प्रेम कहानी भी फिकी!

Valentine Day Love Story: डोनोवन शियर्स साल 1998 में एक बार में मोबाइल फोन से एक अनजान नंबर से टेक्स्ट मैसेज भेजा.  यह नंबर किर्स्टी नाम की एक लड़की की थी. फिर इसके बाद उनकी कहानी दुनियाभर के प्रेमी जोड़े के लिए मिसाल बन गई है. दोनों के दो बच्चे हैं. अब ये जोड़ा दोनों बच्चों के लिए इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर हजारों लोगों के बीच फिर से शादी करने जा रहे हैं. 

अनजान नंबर से 1 Text मैसेज और फिर प्यार, 27 साल पुरानी लव स्टोरी, इस प्रेमी जोड़े के आगे लैला-मजनूं की प्रेम कहानी भी फिकी!
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 29, 2025, 07:50 PM IST
Share

Love Story: लैला-मजनूं, शीरीं-फरहाद और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानियां आपने सुनी और पढ़ी ही होगी. कहा जाता है जब तक दुनिया में प्यार में जिंदा रहेगा तब तक इनकी प्रेम कहानियां मिसाल के तौर पर मौजूदगी दर्ज कराएंगी. लेकिन आज हम एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी बताएंगे जो आज के वक्त के प्रेमियों के लिए एक मिसाल है.

काफी दिलचस्प ये प्रेम कहानी आज से 27 साल पहले एक टेक्स्ट मैसेज से शुरू हुई थी, जो दो अजनबियों के बीच एक उल्लेखनीय प्रेम कहानी को जन्म दिया. तब डोनोवन शियर्स सिर्फ 18 साल के थे और उन्हें जन्मदिन के तोहफे के रूप में उनके पिता ने मोबाइल फोन गिफ्ट में मिला था. 

पिता से मिले मोबाइल से डोनोवन ने एक अनजान नंबर पर 'हैलो' टेक्स्ट मैसेज किया, जो किर्स्टी नामक लड़की के पास पहुंचा. किर्सटी डोनोवन करीब 100 मील से ज्यादा दूर रहती थी.  उसने डोनोवन के मैसेज का जवाब 'हाय' कहकर दिया. इत्तफाक से उनकी उम्र भी तब सिर्फ 18 साल की ही थी.

1998 में बेतरतीब टेक्स्ट मैसेज और एक-लफ्ज के जवाब ने रोमांस को जन्म दिया, जो चार साल बाद शादी के बंधन में बंध गया. अब उनके दो बच्चे भी हैं- स्टर्लिंग, नौ, और छह वर्षीय अलोरा, और वे आने वाले वेलेंटाइन डे पर अपनी शादी की याद को ताजा करने के लिए तैयार हैं.

कपल ने कहा कि उस एक पल को आज 20 साल से ज्यादा हो गए. हम दोनों बहुत खुश हैं. डोनोवन ने बताया कि 1998 में वो एक बारमैन के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने रेंडम टेक्स्ट मैसेज में पहले चार अंक जो चुने थे वे 07775 थे. 

'हाय' कौन हैं?' जवाब आया 'डॉन'
उन्होंने कहा कि किर्स्टी उस समय क्लीथॉर्पेस लिंक्स में अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं. किर्स्टी याद करती हैं, 'मुझे भी हाल ही में मोबाइल मिला था, इसलिए मान लिया कि यह किसी ऐसे व्यक्ति का है जिसे मैंने अपना नंबर दिया था. मैंने बस इसका जवाब देते हुए कहा, 'हाय' कौन हैं?' जवाब आया 'डॉन' और हमने वहीं से बातचीत शुरू कर दी. 

उन्होंने कहा, 'हम दिन भर मैसेज भेजते रहे और फिर एक समय हमने फैसला किया कि हमें एक-दूसरे को फ़ोन करना चाहिए.' फोन पर बात होने के बाद पता नहीं दोनों की ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने फेस टू फेस मिलने का इरादा किया, लेकिन इसमें छह महीने लग गए.   
 
रेलवे स्टेशन पर हुई पहली मुलाकात
किर्स्टी ने कहा कि डोनोवन से मिलने के बारे में उन्होंने अपनी बहन को बताया लेकिन वो इसके खिलाफ थीं. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने डोनोवन से कोवेंट्री के रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की और वहीं से दोनों डेट पर निकल गए. फिर जो पिछे छूटा वो सब इतिहास बन गया.
 
अब ये जोड़ा इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर हजारों लोगों के बीच फिर से शादी करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की है, जिसमें उनके बच्चों का अहम योगदान है. वे भी अपने माता-पिता को शादी के जोड़े में देखना चाहते हैं.   

Read More
{}{}