trendingNow12860477
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

DNA: इतिहास में पहली बार खौफ में पुतिन, बॉडीगार्ड्स हर वक्त साथ लेकर चल रहे ये बटन, किसने फैलाई दहशत?

Drone Attack on Putin: ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पुतिन के काफिले में ड्रोन को मारने वाले उपकरण को भी  शामिल किया गया है. लेकिन इसकी जरूरत क्यों पड़ी इससे पहले आप पुतिन की सुरक्षा घेरे को समझिए. पुतिन की सुरक्षा का जिम्मा FSO Federal Protective Service नाम की ताकतवर एजेंसी के पास है.

DNA: इतिहास में पहली बार खौफ में पुतिन, बॉडीगार्ड्स हर वक्त साथ लेकर चल रहे ये बटन, किसने फैलाई दहशत?
Rachit Kumar|Updated: Jul 29, 2025, 11:31 PM IST
Share

Putin News: जिस शख्स का सामना करने से यूरोप से लेकर अमेरिका भी घबराता है. जिस नेता के हाथ में दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु बमों का बटन है, अब उसके सुरक्षा कर्मियों के हाथ में ड्रोन हमले को रोकने वाला बटन नजर आ रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा में अब एक नए उपकरण को जोड़ा गया है, जिसकी तस्वीरें आजकल दुनिया भर में वायरल हैं. पुतिन की सुरक्षा टीम ने हाल ही में अपने काफिले में FPV यानि First-Person View ड्रोन इंटरसेप्टर को शामिल किया है. 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन खुले में एक समारोह में शामिल होने आए और इस दौरान उनकी सुरक्षा में शामिल एक कमांडों के हाथ में FPV ड्रोन इंटरसेप्टर दिखाई दिया. एक वायरल वीडियो में पुतिन कुछ लोगों से मिलते दिख रहे हैं और उनसे कुछ दूरी पर तैनात उनके सुरक्षाकर्मी के हाथ में First-Person View ड्रोन को इंटरसेप्ट करने वाला उपकरण मौजूद है. 

ड्रोन को मारने वाले उपकरण शामिल

ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पुतिन के काफिले में ड्रोन को मारने वाले उपकरण को भी  शामिल किया गया है. लेकिन इसकी जरूरत क्यों पड़ी इससे पहले आप पुतिन की सुरक्षा घेरे को समझिए. पुतिन की सुरक्षा का जिम्मा FSO Federal Protective Service नाम की ताकतवर एजेंसी के पास है. पुतिन Aurus Senat नाम की रूसी बुलेटप्रूफ कार में चलते हैं जो मिसाइल और ग्रेनेड जैसे हमलों को झेल सकती है. उनका काफिला हमेशा जैमर, कमांड यूनिट और सुरक्षा गाड़ियों से घिरा रहता है.

पुतिन कहां जाएंगे, कब जाएंगे. इसकी जानकारी बहुत सीमित लोगों को होती है. पुतिन के आस पास एक इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग बबल बनता है जो आसपास के सभी वायरलेस सिग्नल को ब्लॉक कर देता है, जिससे  मोबाइल, GPS, ड्रोन, सब निष्क्रिय हो जाते हैं. इतने सुरक्षा चक्रों के बावजूद अब पुतिन को ड्रोन का डर सता रहा है तो इसकी वजह है यूक्रेन को ड्रोन हमलों में मिली हालिया सफलता. और उसका सबसे खतरनाक FPV ड्रोन यूक्रेन हर महीने 10,000 से ज्यादा FPV ड्रोन युद्ध क्षेत्र में तैनात कर रहा है. और रूस को इनके हमलों से सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है.

क्या हैं एफपीवी ड्रोन?

FPV ड्रोन अक्सर बम या विस्फोटक से लैस होते हैं. यह सीधे दुश्मन की गाड़ी, टैंक, पोस्ट या इंसान से जा टकराते हैं और खुद के साथ उन्हें उड़ा देते हैं. ये बहुत छोटे और शोर-रहित होते हैं, इसलिए रडार या एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दे जाते हैं. यूक्रेन ने 800-1,000 किलोमीटर तक उड़ान भरने वाले ड्रोन विकसित किए हैं जिनकी पहुंच मास्को तक है. यूक्रेनी ड्रोन में अब AI-बेस्ड विजन सिस्टम, GPS ब्लॉक होने पर वीडियो गाइडेंस जैसी तकनीक लगाई गई हैं. यानि सिग्नल जाम होने के बावजूद ये हमला कर सकते हैं.

21वी सदी के क्लाश्नोकोव

एक FPV ड्रोन की कीमत 200 से 600 डॉलर होती है, लेकिन ये 5-10 लाख डॉलर के टैंकों या हथियारों को तबाह कर देता है. यानी 1% लागत में 100% नुकसान. FPV ड्रोन वो हथियार हैं जिन्हें 21वीं सदी का "कलाश्निकोव" कहा जा रहा है और इसलिए पुतिन की सुरक्षा के लिए भी ये बड़ा खतरा बन चुके हैं. इनसे निपटने के लिए ही अब पुतिन के सुरक्षाकर्मी ऐसे FPV ड्रोन इंटरसेप्टर को लेकर चल रहे हैं, जिन्हें खासतौर पर ऐसे ड्रोनों को तेजी से नष्ट करने के लिए डिजायन किया गया है. अब पुतिन की सुरक्षा में तैनात किए गए इंटरसेप्टर ड्रोन की ताकत भी जान लेते हैं. इसे Kamikaze Defence या Kinetic Interception कहा जाता है.

एफपीवी की खासियतें

  • FPV इंटरसेप्टर खुद एक तेज उड़ने वाला ड्रोन होता है जो दुश्मन के ड्रोन से सीधी टक्कर मारता है. इससे दुश्मन का ड्रोन बिना फायरिंग के ही खत्म हो जाता है.

  • वायर से जुड़े कमांड सिस्टम की वजह से यह जैमिंग के प्रति सुरक्षित रहते हैं यानि इस पर दुश्मन की सिग्नल ब्लॉकिंग का असर नहीं होता. ये इंटरसेप्टर ड्रोन बहुत तेजी से उड़ते हैं, जिससे तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकती है.

  • इनका नियंत्रण बेहद सटीक होता है, ताकि ऑपरेटर कुछ सेकेंड में टारगेट लॉक करके हमला कर सकें.

  • पोर्टेबल लॉन्च और मल्टीपल यूनिट्स से हमले की क्षमता से लैस होने की वजह से पुतिन के आस पास किसी भी ड्रोन की मौजूदगी से फौरन एक्शन संभव है.

  • यानि FPV ड्रोन इंटरसेप्टर पुतिन की सुरक्षा में किसी एंटी-स्नाइपर की तरह तैनात किए गए हैं, जो यूक्रेन के संभावित सटीक ड्रोन हमले का उससे भी सटीक जवाब देने में सक्षम हैं.

Read More
{}{}