Russia Earthquake: रूस में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि एक साथ तीन झटकों से पूरा रूस हिल गया है. जिसके बाद सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. भूकंप के तीन झटकों में सबसे तेज की तीव्रता 7.4 मांपी गई है. सबसे बड़ा भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई पर आया.
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक रविवार को पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की तट के पास एक ही इलाके में तीनों भूकंप 32 मिनट के अंतराल पर आए हैं. यूएसजीएस ने बताया कि 6.7 और 5.0 तीव्रता वाले दो अन्य भूकंप बड़े भूकंप (7.4) से लगभग 30 मिनट पहले आए. रूस का पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर की जनसंख्या 163,152 से ज्यादा है और यह प्रशांत महासागर के सामने कामचटका इलाके में मौजूद है. कामचटका प्रायद्वीप एक भूकंपीय इलाका है क्योंकि यह प्रशांत और उत्तरी अमेरिकी टेक्टोनिक प्लेटों का मिलन बिंदु है.
पीटीडब्ल्यूसी ने शुरू में कहा था कि बड़ी सुनामी लहरों का खतरा है लेकिन बाद में अपनी चेतावनी को कम कर दिया और आखिर में कहा कि खतरा टल गया है. रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने भी दूसरे भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की. किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है और मंत्रालय ने कहा कि निवासियों को निकालने की उसकी तत्काल कोई योजना नहीं है.
F&Q
सवाल- सूनामी की चेतावनी कब जारी होती है
जवाब- आम तौर पर लगातार भूकंप के बाद सूनामी की वॉर्निंग जारी होती है. खास तौर पर तब, जब भूकंप समुद्र के तल में आते हैं. इसके अलावा, ज्वालामुखी विस्फोट, भूस्खलन, और उल्कापिंड के प्रभाव से भी सुनामी आ सकती है.
सवाल- सूनामी की वॉर्निंग के बाद क्या करें?
जवाब-जब भी प्रशासन की तरफ से सूनामी की चेतावनी जारी की जाए, तब आपको चाहिए कि उस क्षेत्र को छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले जाएं. अक्सर ऊंची जगहों पर जाएं और अपना बेहद जरूरी सामान भी अपने साथ ले जाएं.