trendingNow12810727
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

इजरायल के बमों-मिसाइलों के बीच अचानक ईरान में कांपी धरती, 5.1 तीव्रता का आया भूकंप, क्या कर लिया एटमी टेस्ट?

ईरान और इजरायल इस समय जंग के हालात से गुजर रहे हैं. इसी बीच ईरान के एक क्षेत्र में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसी को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि कहीं ईरान ने परमाणु परीक्षण तो नहीं कर लिया.

इजरायल के बमों-मिसाइलों के बीच अचानक ईरान में कांपी धरती, 5.1 तीव्रता का आया भूकंप, क्या कर लिया एटमी टेस्ट?
Tahir Kamran|Updated: Jun 21, 2025, 04:48 PM IST
Share

Iran Earthquake: ईरान और इजरायल एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं. इस तनाव की शुरुआत इजरायल ने अचानक ईरान पर हमले से की थी. इजरायल ने हमलों को लेकर कहा कि उसने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों को भी मौत की नींद सुला दिया गया था. इजरायल और अमेरिका लगातार ईरान पर दबाव बना रहे हैं कि वो परमाणु हथियार नहीं बना सकता लेकिन इसी तनाव के बीच आई एक खबर ने फिर से हलचल तेज कर दी है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ईरान ने परमाणु परीक्षण कर लिया है.

परमाणु परीक्षण की चर्चा क्यों?

दरअसल ईरान के एक क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, यह झटके एक ऐसे इलाके में आए हैं जहां ईरान का अंतरिक्ष और मिसाइल परिसर है. ईरानी न्यूज एजेंसी के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह भूकंप सेमनान शहर से 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया है और उसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है. इसकी ततीव्रता 5.1 मांपी गई है. इस भूकंप क कनेक्शन परमाणु परीक्षण से इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि यह ईरान का वो इलाका जहां स्पेस सेंटर मौजूद है. इस क्षेत्र में सेमनान स्पेस सेंटर और सेमनान मिसाइल कॉम्प्लेक्स मौजूद हैं, जिन्हें ईरान की सेना चलाती है.

क्या है सच्चाई?

हालांकि जिन लोगों को यह लग रहा है कि यह भूकंप परमाणु परीक्षण की वजह से आया है तो गलत है, क्योंकि वैज्ञानिक यह पता लगा सकते हैं कि कंपन किसी प्राकृतिक कारण से हुआ है या किसी विस्फोट से. US Geological Survey (USGS) CTBTO और अन्य स्वतंत्र भूकंप एक्सपर्ट्स ने जांच के बाद बताया कि यह भूकंप कुदरती था और इसके पीछे किसी भी तरह का परमाणु परीक्षण नहीं था.

ईरान इजरायल तनाव

इजरायल के साथ जंग के बीच इस तरह की खबर आना इजरायल के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. दोनों ही देश पिछले कई दिनों से जंग के हालात से गुजर रहे हैं और दूसरे पर हमले बोल रहे हैं. इसी जंग के बीच शुक्रवार को ईरान ने साफ कहा कि वह परमाणु कार्यक्रम पर किसी तरह की बातचीत नहीं करेगा जब तक उसे धमकाया जा रहा है. वहीं यूरोपीय देश शांति की कोशिशों में लगे हैं.

ईरान में आते रहते हैं भूकंप

हालांकि हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि ईरान दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप आने वाले देशों में से एक है. क्योंकि यह अरब और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव वाले क्षेत्र में मौजूद है. यहां हर साल 2000 से ज्यादा भूकंप आते हैं, जिनमें से 15 से 16 की तीव्रता 5 या उससे ज्यादा होती है. 2006 से 2015 के बीच ईरान में 96000 भूकंप दर्ज किए गए थे.

Read More
{}{}