trendingNow12718485
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

भूकंप से थर्राई अफगानिस्तान की धरती, तेज झटकों से कांपे लोग

Earthquake: एशिया में इन दिनों में तेजी से भूकंप के झटके देखे जा रहे हैं. बुधवार 16 अप्रैल 2025 को अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 

भूकंप से थर्राई अफगानिस्तान की धरती, तेज झटकों से कांपे लोग
Shruti Kaul |Updated: Apr 16, 2025, 06:40 AM IST
Share

Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में बुधवार 16 अप्रैल 2025 को 5.6 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ( EMSC)के मुताबिक भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर की गहराई पर था. यह बगलान इलाके से 161 किलोमीटर पूर्व में था, जिसकी जनसंख्या लगभग 108,000 तक है. 

अफगानिस्तान में भूकंप 
बुधवार को आया यह भूकंप हाल ही के दिनों में एशिया में आए भूकंपों की सीरीज में से एक था. न्यूज एजेंसी 'AFP' के मुताबिक संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि अफगानिस्तान में आया यह भूकंप साउथ फिलीपींस में आए 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप के कुछ घंटों बाद आया. USGS के मुताबिक मिंडानाओ द्वीप के तट पर आए इस भूकंप की गहराई 30 किलोमीटर थी,. 

ये भी पढ़ें- 26/11 से पहले ही दहल जाती मुंबई की धरती, इस कारण फिर गया था आतंकियों के प्लान में पानी

भूकंप से नहीं हुआ ज्यादा नुकसान 
फिलीपीन ज्वलामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने भूकंप का केंद्र मैतुम शहर से तकरीबन 43 किलोमीटर के साउथवेस्ट मे बताया गया. ये इलाका पहाड़ों और घनी आबादी से घिरा है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूकंप से ज्यादा नुकसान नहीं देखने को मिला है. प्रशासन के मुताबिक भूकंप के झटके बेहद तेज थे, लेकिन इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं देखने को मिला. 

ताजिकिस्तान में आया भूकंप 
बता दें कि इससे पहले ताजिकिस्तान में 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप देखा गया. पिछले 2 दिनों में सेंट्रल एशियाई देश में आया यह तीसरा भूकंप था. रविवार को ताजिकिस्तान में 2 भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें पहला झटका 6.1 और दूसरा 3.9 की तीव्रता वाला था. 

ये भी पढ़ें- गलती से एल साल्वाडोर की भयानक जेला में भेजा शख्स, अब वापस लाने के लिए ट्रंप प्रशासन कर रहा आना-कानी

म्यांमार में आया था भूकंप 
बता दें कि इससे पहले म्यांमार में भी तेज भूकंप आया था. इस भूकंप से म्यांमार में काफी तबाही मची थी, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. म्यांमार में आए इस भूकंप के झटके का असर थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में भी देखा गया था. भारत की ओर से म्यांमार में भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई है.  

Read More
{}{}