trendingNow12779116
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

एक दम फ्री का मौका: 14 दिन इस शहर में घूमिए, खाइए-पीजिए और लीजिए लग्जरी लाइफ का मजा, विचित्र ऑफर से दुनिया हैरान

German town Offers free accommodation: जर्मनी के एक शहर ने ऐसा ऑफर दिया है, जिसे सुनकर पूरी दुनिया हैरान है. आइजनह्यूटेनश्टाट (Eisenhuttenstadt) के शहर में आप फ्री में 14 दिन की मौज कर सकते हैं. जानें इसके पीछे क्या है कहानी.  

एक दम फ्री का मौका: 14 दिन इस शहर में घूमिए, खाइए-पीजिए और लीजिए लग्जरी लाइफ का मजा, विचित्र ऑफर से दुनिया हैरान
krishna pandey |Updated: May 30, 2025, 10:47 AM IST
Share

German town encourage people population: पूर्वी जर्मनी का एक शहर अपनी जनसंख्या बढ़ाने के लिए ऐसा काम किया है. जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इसके लिए बकायदा आवेदन मांगे गए हैं. यानी जो आदमी चौदह दिन फ्री में इस शहर में रहना चाहते हैं उनके लिए बहुत सुनहरा मौका है. सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी का एक छोटा सा शहर, आइजनह्यूटेनश्टाट (Eisenhuttenstadt) अपनी आबादी बढ़ाने के लिए एक अनोखा ऑफर लोगों को दिया है. यह शहर नए लोगों को आकर्षित करने के लिए दो हफ्ते का मुफ्त रहने की व्यवस्‍था करा रहा है. पोलैंड की सीमा पर बसे इस शहर ने 'मेक प्लान्स नाउ' नामक एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत लोग 14 दिन तक मुफ्त में यहां रहकर इस शहर को करीब से जान सकते हैं.

किन लोगों को मिलेगा मौका
आइजनह्यूटेनश्टाट, जिसे स्टील मिल टाउन के नाम से भी जाना जाता है, बर्लिन से करीब 60 मील दूर ओडर नदी के किनारे बसा है. स्थानीय प्रशासन ने 13 मई को घोषणा की कि यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए है जो इस शहर में बसना चाहते हैं, जैसे कि रोजाना यात्रा करने वाले, पुराने निवासी जो वापस लौटना चाहते हैं, कुशल कामगार या फिर नए माहौल की तलाश में स्व-रोजगार करने वाले लोग. वो सारे लोग यहा रहने के लिए आवेदन जुलाई की शुरुआत तक कर सकते हैं. 

6 से 20 सितंबर तक लग्जरी लाइफ जीने का मौका
जितने भी लोगों का आवेदन आएगा, उनमें से  चुने गए लोगों को 6 से 20 सितंबर तक एक लग्जरी अपार्टमेंट में मुफ्त में रहने दिया जाएगा. इस दौरान वे शहर के जीवन, काम और समुदाय को करीब से देख सकेंगे. स्थानीय प्रशासन ने मेहमानों के लिए शहर का दौरा, फैक्ट्री टूर और कई एक्टिविटीका आयोजित भी किया है. साथ ही स्थानीय कंपनियां इंटर्नशिप, जॉब शैडोइंग और इंटरव्यू के मौके भी देंगी ताकि लोग स्थायी रूप से बसने पर विचार करें.

किस शहर ने दिया ऐसा ऑफर
स्थानीय अधिकारी जूलिया बसान ने RBB24 को बताया कि यह योजना खास तौर पर कुशल कामगारों के लिए है. 1950 में स्थापित आइजनह्यूटेनश्टाट पूर्वी जर्मनी की पहली योजनाबद्ध बस्ती थी, जिसे तत्कालीन समाजवादी सरकार ने एक विशाल इस्पात कारखाने के आसपास बनाया था. पहले इसे स्टालिन्सटाट (स्टालिन टाउन) कहा जाता था, लेकिन 1989 में बर्लिन की दीवार गिरने और जर्मनी के एकीकरण के बाद इसका नाम बदल दिया गया. तब से इसकी आबादी 50,000 से घटकर करीब 24,000 रह गई है, आज यह शहर पूर्वी जर्मनी के सबसे बड़े इस्पात कारखाने का घर है, जो 2,500 लोगों को रोजगार देता है.

Read More
{}{}