trendingNow12790404
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति! नई पार्टी का ऐलान, ट्रंप को सियासी मैदान में देंगे मात

Elon Musk vs Donald Trump: टेस्ला चीफ एलन मस्क अब डोनाल्ड ट्रंप को उन्हीं के मैदान में मात देने निकल पड़े हैं. महज 15 दिनों पहले तक अमेरिका के दोनों जिगरी यार अब जानी दुश्मन बनकर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हैं. 

Donald Trump vs Elon Musk
Donald Trump vs Elon Musk
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 07, 2025, 08:09 AM IST
Share

Donald Trump vs Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच दुश्मनी खुलकर सामने आ गई है. जुबानी जंग, सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के आरोपों के बाद मस्क ने ट्रंप की सत्ता के सिंहासन को ही हिलाने का ऐलान कर दिया है.उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए जनता से जो सुझाव मांगा था, उसमें 80 फीसदी लोगों ने मुहर लगा दी है. उधर, ट्रंप ने संघीय सरकार के टेस्ला के बीच सौदों को रद करने की धमकी मस्क को दे डाली है.उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रम से स्पेसएक्स को बाहर करने का संकेत भी दिया है. मस्क ने राष्ट्रपति के पिछले चुनाव में करीब 3000 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा रिपब्लिकन पार्टी को दिया था. 

एलन मस्क ने नई पार्टी बनाने को लेकर एक्स पोल के रिजल्ट जारी करते हुए कहा, 80 फीसदी लोग इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने अमेरिकी जनता से पूछा था कि क्या देश में नई पार्टी बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने लिखा, “लोगों ने अपनी राय दे दी है. देश में 80 फीसदी मध्यम वर्ग के लिए नए राजनीतिक दल की जरूरत है और एकदम सटीक 80 फीसदी लोगों ने ही इसका समर्थन किया है. यही होना है.”उन्होंने एक नई पोस्ट में सिर्फ द अमेरिका पार्टी नाम से ट्वीट किया.

मस्क ने एक हफ्ते पहले ट्रंप सरकार से इस्तीफा दे दिया था और उनके सरकारी सुधार से जुड़े विभाग DOGE को छोड़ दिया था. मस्क ने अमेरिकी सरकार के भारीभरकम बजट की धज्जियां उड़ाते हुए इसे सुधार विरोधी, घटिया और अमेरिकियों को कर्ज में डुबाने वाला बताया था. मस्क ने दावा किया कि बिल पर उनसे राय नहीं ली गई. उन्होंने एहसान जताते हुए कहा कि अगर वो मदद न करते तो ट्रंप चुनाव हार जाते.यहां तक कि मस्क ने दावा किया कि अमेरिका में सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल द एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का भी नाम था.

जिद्दी और गुस्सैल ट्रंप ने Truth Social के जरिये जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने मस्क पर विश्वासघात और नतीजे भुगतने की चेतावनी दी. उन्होंने मस्क की कंपनियों को अमेरिकी सरकार से मिले ठेके और सब्सिडी बंद करने की धमकी भी दे डाली. 

अमेरिका में दो बार ही अधिकतम राष्ट्रपति
अमेरिकी संविधान के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अधिकतम दो बार यानी 8 साल तक ही राष्ट्रपति पद पर रह सकता है. बराक ओबामा, जॉर्ज बुश जैसी कई नामी शख्सियतों को आठ साल पूरे होने के बाद पद छोड़ना पड़ा. किसी तीसरे टर्म के लिए प्रेसिडेंट बनने पर रोक है. अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव 2028 में होना है. अगर महाभियोग के जरिये किसी को राष्ट्रपति पद से हटाया जाता है तो उप राष्ट्रपति कमान संभालता है.

 बांग्लादेश में चुनाव का ऐलान, सरकार ने घुटने टेके, 'भारत विरोधी' युनूस ने चला नया दांव

 

Read More
{}{}