Elon Musk On Air India Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून 2024 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद 242 लोगों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया था. इसमें सवार केवल एक व्यक्ति को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से एयर इंडिया के विमानों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. अब इस बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोइंग की आलोचना कर रहे हैं.
एलन मस्क ने की आलोचना
लन मस्क का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने बोइंग के मैनेजमैंट स्ट्रक्चर की आलोचना की है.
मस्क ने अपने पोस्ट में कहा,' हालांकि बोइंग को अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल विकसित करने के लिए 4.2 बिलियन डॉलर मिले और स्पेसएक्स को केवल 2.6 बिलियन डॉलर मिले, लेकिन स्पेसएक्स ने 4 साल पहले ही काम पूरा कर लिया. ध्यान दें, ड्रैगन 2 के क्रू कैप्सूल डिजाइन में ड्रैगन 1 के साथ लगभग कोई समानता नहीं है. बोइंग में बहुत सारे गैर-तकनीकी प्रबंधक हैं.'
मैनेजमेंट स्ट्रक्चर पर उठाई उंगली
मस्क ने अपनी पोस्ट में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में 4.2 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट पर भी ध्यान डाला. उन्होंने इसकी तुलना स्पेसएक्स के ड्रैगन 2 के लिए 2.6 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट से की, जो लगभग पूर्ण रूप से वापस डिजाइन किए जाने के बाद भी 4 साल में पूरा हो गया था. मस्क की पोस्ट में बोइंग के मैनेजमेंट स्ट्रक्चर में अक्षमताओं की ओर इशारा किया गया. ऐसा NASA के 2023 के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम लागत वृद्धि पर ऑडिट के दौरान भी बताया गया था.
दुर्घटना की हो रही जांच
बता दें कि गुजरात में हुई इस दुर्घटना के बाद सिविल एविएशन के डायरेक्टरेट जनरल ( DGCA) ने जेनएक्स इंजन से लैस एयर इंडिया के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर 787/9 के बेड़े को उससे संबंधित क्षेत्रीय DGCA ऑफिस के साथ समन्वय करके तुरंत इसके रखरखाव और सेफ्टी की जांच करने का आदेश दिया. वहीं घटना के कारणों को लेकर अभी जांच की जा रही है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.