Trump-Musk relationship implodes: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के बीच तनाव की खबरें इन दिनों पूरी दुनिया में छाई हुई है. कभी एक-दूसरे के करीबी सहयोगी रहे ये दोनों दिग्गज अब खुलेआम एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं. मस्क ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सनसनीखेज पोस्ट में लिखा, "अब समय आ गया है कि बहुत बड़ा बम गिराया जाए: डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइल्स में हैं." इस बयान ने अमेरिकी सियासत में हंगामा मचा दिया है. क्या मस्क वाकई ट्रंप की सत्ता को चुनौती देने की तैयारी में हैं? आइए समझते हैं इन दोनों की विवाद की पूरी कहानी.
ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग की है. मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. इसके साथ ही मस्क ने 'स्पेसएक्स प्रोग्राम' को बंद करने की घोषणा की. 'एक्स' पर एक पोस्ट में मस्क ने कहा, "मेरे सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने के राष्ट्रपति के बयान के मद्देनजर, स्पेसएक्स अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को तुरंत बंद करना शुरू कर देगा."
मस्क ने दी ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बंद करने की धमकी
अमेरिकी मीडिया आउटलेट 'सीएनएन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसने अतीत में नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने में मदद की थी. ये अंतरिक्ष यात्री नौ महीनों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे रहे थे. इसके अतिरिक्त, यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कार्गो और लोगों को ले जाने के लिए भी जरूरी है.
स्पेस एक्स ने कहा कि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट "वर्तमान में उड़ान भरने वाला एकमात्र स्पेसक्राफ्ट है, जो पृथ्वी पर महत्वपूर्ण मात्रा में कार्गो वापस लाने में सक्षम है."
कब दोनों के रिश्ते हुए खराब?
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और मस्क के बीच संबंध तब और खराब हो गए, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने की धमकी दी. यह एक ऐसा कदम है जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के बिजनेस को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. इससे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर प्रभाव दिख सकता है.
ट्रंप ने सब्सिडी रोकने की दी धमकी
ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमारे बजट, अरबों और अरबों डॉलर में पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका एलन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करना है. मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि बाइडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया!"
मस्क ने फोड़ दिया फाइल बम?
इस बीच मस्क ने आरोप लगाया कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में है और इस वजह से जांच के विवरण और निष्कर्षों को जनता के सामने पेश नहीं किया गया है. मस्क ने एक्स पर लिखा, "वास्तव में बड़ा बम गिराने का समय आ गया है: डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में हैं. यही असली कारण है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है. आपका दिन शुभ हो, डीजीटी!"
व्हाइट हाउस ने कहा एलन वन बिग ब्यूटीफुल बिल' से नाखुश
एपस्टीन के आरोप के जवाब में, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा, "यह एलन का एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण है, जो 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' से नाखुश हैं, क्योंकि इसमें वे नीतियां शामिल नहीं हैं, जो वह चाहते थे. राष्ट्रपति इस ऐतिहासिक कानून को पारित करने और हमारे देश को फिर से महान बनाने पर फोकस कर रहे हैं." ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया कि टेस्ला के सीईओ उनके 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' का विरोध करते हैं, क्योंकि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल इन्सेन्टिव को हटाए जाने से नाराज हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह मस्क के साथ दोस्त बने रहेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क बिल के अंदरूनी कामकाज को जानते थे.
मस्क ने कहा मुझे बिल दिखाया ही नहीं गया
मस्क ने ट्रंप को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया, "बहुत अनुचित है कि तेल और गैस सब्सिडी को बिल में छोड़ दिया गया था. इसके बाद के ट्वीट में उन्होंने कहा, "यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया और रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित किया गया कि कांग्रेस में लगभग कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका!"
क्या है एपस्टीन फाइल्स का मामला?
जेफरी एपस्टीन एक कुख्यात अमेरिकी फाइनेंसर और यौन अपराधी थे, जिन पर नाबालिग लड़कियों के शोषण का आरोप था. 2019 में उनकी जेल में मौत को आत्महत्या बताया गया, लेकिन कई लोग इसे साजिश मानते हैं. उनकी फाइल्स में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम होने की बात कही जाती है, जिनमें ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसे लोग शामिल हैं. मस्क का दावा है कि ट्रंप का नाम इन फाइल्स में है, और यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा रहा.