Elon Musk bankruptcy warning on America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो पूरी दुनिया को ज्ञान देते रहते हैं. उनके बयान आए दिन चर्चा में भी रहते हैं. ताजा मामला इजरायल और ईरान के बीच चल रहे जंग का ही ले लीजिए, ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि हम जब चाहे ईरान को बर्बाद कर दें, लेकिन इन सबके बीच एक रिपोर्ट ने ट्रंप की ही लंका लगा दी है. जानें पूरी रिपोर्ट. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के देश की हालत पतली हो गई है.
अमेरिका होता जा रहा कंगाल?
बुधवार को आई एक नई रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका का कर्ज इतना बढ़ गया है कि देश कंगाली की कगार पर पहुंच सकता है. जैसे ही यह खबर सामने आई टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्रंप की नीतियों पर जमकर सवाल उठाए हैं.
दिवालिया हो जाएगा अमेरिका
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, मस्क ने लिखा: “अगर यह जारी रहा, तो अमेरिका वास्तव में दिवालिया हो जाएगा और सभी कर राजस्व राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज का भुगतान करने में चला जाएगा और किसी और चीज़ के लिए कुछ भी नहीं बचेगा.” टेक अरबपति ने एक एक्स उपयोगकर्ता वॉल स्ट्रीट माव @WallStreetMav की पोस्ट पर जवाब देते हुए यह सब लिखा है. इसके पहले माव ने पोस्ट किया: “हम इस देश में इस बिंदु पर कैसे पहच गए जहां सभी कर राजस्व का 25% केवल $37 ट्रिलियन के सरकारी ऋण पर ब्याज का भुगतान करने में चला जाता है?”.
मस्क का गुस्सा फूटा
यानी जो एलन मस्क कभी ट्रंप के बहुत ही करीबी माने जाते थे. अब उनकी नीतियों से नाराज दिख रहे हैं. तभी तो उन्होंने X पर लिखा कि ट्रंप की ओर से लाए गए बड़े टैक्स कट और खर्चे की योजना देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है. मस्क का कहना है कि यह बिल 2.5 ट्रिलियन डॉलर का घाटा बढ़ा सकता है, जो आम अमेरिकी नागरिकों पर भारी बोझ डालेगा. उन्होंने ट्रंप समर्थक नेताओं को भी लताड़ा और कहा कि जो लोग इस बिल को पास कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए.
ट्रंप की चुप्पी
ट्रंप ने अभी तक मस्क की इस आलोचना पर कोई जवाब नहीं दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंंप की टैक्स कट नीति और बढ़ता सरकारी खर्च इस कर्ज को बढ़ाने की बड़ी वजह है. इससे पहले भी मस्क ने अमेरिका के बढ़ते कर्ज को डरावना बताया था. इस बार उनकी बात और गंभीर हो गई है. अगर हालात नहीं सुधरे, तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका की यह आर्थिक जंग कहां तक जाती है. क्या ट्रंप अमेरिका को दोबारा महान बना पाएंगे या कंगाली की राह पर ले जाएंगे. यह समय बताएगा.