trendingNow12716117
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

USA Tariff News: क्या स्मार्टफोन और लैपटॉप पर लगेगा टैरिफ? US ने की ये घोषणा तो खिल गई सैमसंग और ऐप्पल कंपनी की बांछें

USA Tariff Update News: क्या अमेरिका में स्मार्टफोन और लैपटॉप पर भी टैरिफ लगेगा या उन्हें इससे छूट दी गई है. इस मुद्दे पर अमेरिकी प्रशासन ने ऐसा बयान जारी किया है, जिसे सुनकर ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों की बांछे खिल गई हैं.

USA Tariff News: क्या स्मार्टफोन और लैपटॉप पर लगेगा टैरिफ? US ने की ये घोषणा तो खिल गई सैमसंग और ऐप्पल कंपनी की बांछें
Devinder Kumar|Updated: Apr 14, 2025, 05:56 AM IST
Share

USA Tariff Update News in Hindi: डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, उन्होंने नई-नई घोषणाएं करके पूरी दुनिया को हिला रखा है. इस वक्त उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ टैरिफ वार छेड़ रखा है. उन्होंने पिछले दिनों 75 से ज्यादा देशों के खिलाफ आयात शुल्क लगाए जाने का ऐलान किया था लेकिन बाद में चीन को छोड़कर उन्होंने बाकी देशों को 90 दिनों की रियायत दे दी. अब इस रियायत पर अमेरिकी प्रशासन का बड़ा स्पष्टीकरण सामने आया है. 

टैरिफ पर छूट अस्थाई- अमेरिकी वाणिज्य मंत्री

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि रविवार को घोषित की गई छूट केवल अस्थायी राहत है. यह छूट केवल तब तक के लिए है, जब तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए शुल्क को लेकर नया दृष्टिकोण विकसित नहीं कर लेता. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स शुल्क पर नई छूट अस्थायी है. पॉलिसी बनने के बाद चिप पर शुल्क लगाया जाएगा.

'एक-दो महीने में लागू हो सकते हैं शुल्क'

रविवार को टेलीविजन एवं रेडियो नेटवर्क ‘एबीसी’ के ‘दिस वीक’ कार्यक्रम में लुटनिक ने कहा, ‘उन्हें जवाबी शुल्क से छूट दी गई है, लेकिन उन्हें सेमीकंडक्टर शुल्क में शामिल किया गया है जो संभवतः एक या दो महीने में लागू हो जाएंगे.’

'लैपटॉप और स्मार्ट फोन को मिलेगी छूट'

उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान जवाबी शुल्क के दायरे से बाहर रहेंगे. इस कदम से उन लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों को कम रखने में मदद मिलने की उम्मीद है, जो आमतौर पर अमेरिका में नहीं बनते हैं. अमेरिका की इस घोषणा से एप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को भी फायदा होने की संभावना है. 

(एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}