trendingNow12794184
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

बेटी को दहेज में दीं 6 करोड़ की 100 बिल्लियां, दुनिया की सबसे महंगी कॉफी बनाने में इस्तेमाल होती हैं ये कैट

wedding Gift Ideas: पिता अपनी बेटी को शादी में उपहार देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. उनकी कोशिश होती है कि उनकी बेटी को ससुराल में किसी तरह की दिक्कत न हो और वो खूब खुश रहे, लेकिन बेटियों को उपहार में बिल्ली कौन देता है.

Civet Cat Gifting Ideas
Civet Cat Gifting Ideas
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 10, 2025, 09:33 AM IST
Share

wedding Dowry Gifts: बेटी की शादी में पिता दहेज में फ्रिज-टीवी, एसी-वाशिंग मशीन, कार के साथ हर जरूरी सामान देने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक ऐसी शादी हुई है, जहां पिता ने अपनी बेटी को 6 करोड़ रुपये कीमत की 100 बिल्लियां दहेज में दीं. उसने बेटी को सोने के सिक्के, कैश और कई बड़ी कंपनियों के शेयर भी उपहार में दिए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बिल्लियों की रही. 

पिता का कहना है कि वो अपनी बेटी को आत्मनिर्भर देखना चाहता है, लिहाजा उसने सोना-चांदी, नकदी और शेयर के अलावा सिवेट प्रजाति की बिल्लियां भी उपहार में दीं. civet cat की कीमत 1.8 अरब वियतनामी या 70 हजार डॉलर के आसपास होती है. रुपयों के हिसाब से 100 बिल्लियों की कीमत 6 करोड़ रुपये के करीब होती है.

22 साल की बेटी को पिता होंग ची ताम ने 25 सोने की छड़ें और हीरे की ज्वेलरी भी दीं. 20 हजार डॉलर कैश और लाखों करोड़ रुपये कीमत के शेयर भी दिए. इसके अलावा सात प्रापर्टी भी उसके नाम कर दीं. ताम का कहना है कि वो ग्रेजुएट होने के साथ अपने हर बच्चे को कंपनी का हिस्सा भी बनाते हैं. उन्होंने कहा कि ये उनकी बेटी पर निर्भर करता है कि वो बिल्लियों को पाले या बेच दे. 

वियतनाम की सिवेट कैट दुनिया की सबसे महंगी कॉफी (world most expensive coffee) कोपी लुवाक कॉफी के उत्पादन में भी इस्तेमाल की जाती हैं. इसे बिल्लियों के मल से बनाया जाता है. जानवरों को पकी हुई कॉफी की चेरी खिलाई जाती है, जिसके बाद वे कॉफी बीन्स को मल के रूप में छोड़ देते हैं. फिर इसे साफ करके कॉफी बनाने के लिए प्रोसेस किया जाता है. बीन्स की कीमत 100 से 600 डॉलर प्रति पाउंड हो सकती है. बिल्लियों का मांस भी वियतनाम और चीन में शाही भोजन माना जाता है.इन बिल्लियों का इस्तेमाल कई प्रकार की पारंपरिक औषधियों को तैयार करने में भी होता है.

हालांकि पशु अधिकार समर्थकों ने ऐसी बिल्लियों को पकड़े और उनका शिकार करने को लेकर आवाज उठाई हैं. उन्हें पिंजड़ों में रखा जाता है और क्रूरता की जाती है.

Read More
{}{}