Kash Patel Girlfriend Alexis Wilkins: अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी एफबीआई (FBI) के मौजूदा डायरेक्टर भारतीय मूल के काश पटेल हैं. उनके बारे में अमेरिकी सरकार की वेबसाइट पर करियर और प्रोफेशनल लाइफ समेत लंबी चौड़ी सूचना है, लेकिन इस वेबसाइट पर उनकी र्सनल लाइफ के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि, अब वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में जैसे उनकी प्राइवेट जिंदगी के बारे में पन्ने पलटने शुरू हुए तो सोशल मीडिया से लेकर सरकारी कॉरिडोर तक हंगामा मच गया.
खबरों के मुताबिक, 44 साल के काश पटेल 25 साल की एलेक्सिस विल्किंस नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. अमेरिका में उम्र का इतना फर्क ज्यादा बड़ी बात नहीं मानी जाती, लेकिन असली हंगामा इसके बाद शुरू हुआ. विल्किंस को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सनसनीखेज दावे किए हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि एलेक्सिस विल्किंस एक कंट्री सिंगर और मीडिया पर्सनैलिटी हैं, जो PragerU नाम के एक कंजर्वेटिव (रूढ़िवादी विचारों वाले) मीडिया से जुड़ी हुई हैं. जबकि कुछ यूजर्स का इल्जाम है कि एलेक्सिस एक ऐसे NGO के लिए भी काम करती हैं, जो असल में इजरायली खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं, PragerU की CEO के बारे में भी कहा जा रहा है कि उनका रिश्ता इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस से है. इन दावों के बाद अफरा तफरी मची हुई है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, अभी तक इन दावों की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार प्रेसिडेंट बनने के बाद इस साल फरवरी के महीने में काश पटेल को FBI की कमान मिली थी. उन्होंने जब गीता पर हाथ रखकर FBI डायरेक्टर पद की शपथ ली तो पूरी दुनिया की नजरें उनपर गईं. इस दौरान उनके बगल में खड़ी एक नौजवान और बेहद ही हसीन लड़की ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस ही थी, जो अभी सुर्खियों में बनी हुईं हैं.
विल्किंस की युवावस्था काफी दिलचस्प रही है. वे प्यूबर्टी एज में स्विटजरलैंड और इंग्लैंड में रहीं. इसके बाद वे अपने परिवार के साथ अर्कांसस और फिर नैशविले, टेनेसी चली गईं. द डेली मेल के मुताबिक, उनके पिता ने कोरियाई वॉर के वक्त अमेरिकन नेवी में काम किया. इसे लेकर एकबार एलेक्सिस ने कहा था, 'यह उनकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा था. इसी ने उन्हें अमेरिका वापस आने, परिवार शुरू करने और कॉलेज जाने में मदद की.'
डेली मेल ने अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस कपल की पहली बार मुलाकात अक्टूबर 2022 में एक ईसाई मजहबी प्रोग्राम में हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात के चार महीने बाद यानी जनवरी 2023 में उन्होंने डेटिंग शुरू की थी.
काश पटेल के FBI के डायरेक्टर पद संभालते ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और कई यूजर्स ने लिंक जोड़ने शुरू किए. जबकि इससे पहले जब FBI डायरेक्टर पद के लिए काश पटेल से सवाल जवाब हो रहे थे, तो उन्होंने कहा था कि वे इस बात को यकीनी बनाएंगे कि अमेरिकी अवाम को एपस्टीन केस की पूरी हकीकत पता चले. लेकिन बतौर FBI डायरेक्टर 4 महीने बीत जाने के बाद भी काश पटेल एपस्टीन मामले पर बोलना तो दूर, बल्क इस केस में कुछ भी नहीं कर रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स ने कहा कि पटेल की तरजीह ट्रंप की सियासी हिकमते अमली और आलोचकों पर कार्रवाई करना रही है, न कि एपस्टीन मामले में निष्पक्ष जांच करना. ऐसे में चलिए समझते हैं कि जेफरी एपस्टीन केस क्या है?
जेफरी एपस्टीन मामला एक हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल केस है. इस केस में अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और इंसानों की सगलिंग करने के संगीन इल्जामात लगे हैं. दरअसल, 2000 के दशक में एपस्टीन ने प्रभावशाली लोगों, जैसे सियासतदां और बिजनेस टाइकून के साथ रिश्ते बनाकर एक सेक्स ट्रैफिकिंग रिंग चलाया. लेकिन जुलाई 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई, जिसे बाद में खुदकुशी बताया गया.
हालांकि, इस केस में जो सबसे दिलचस्प बात यह है कि जेफरी एपस्टीन से जुड़े अदालती दस्तावेजों में अमेरिका के कई मशहूर हस्तियों के नाम दर्ज हैं, जिसमें अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन, यूएसए की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन, मशहूर थ्योरेटिकल फिजिसिस्ट स्टीफन हॉकिंग, हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे बड़े नाम हैं. और इसी फाइल को अमेरिका में सार्वजनिक करने की मांग हो रही है. जबकि FBI इससे इनकार करता रहा है. इसे लेकर FBI ने 7 जुलाई को कहा था कि जेफरी एपस्टीन का कत्ल नहीं हुआ था और उसने इन हस्तियों को ब्लैकमेल नहीं किया था. इस दौरान FBI ने ये भी कहा था कि जेफरी की कोई "क्लाइंट लिस्ट" भी नहीं थी. अब समझते हैं एलेक्सिस विल्किंस के कथित मोसाद कनेक्शन का दावा क्या है?
काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस PragerU की मुलाजिम हैं. इस कंपनी के CEO को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़े हुए हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि एलेक्सिस एक ऐसे तंजीम के लिए काम करती हैं जो इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी है. वहीं, कुछ लोगों ने इल्जाम लगाया कि काश पटेल की गर्लफ्रेंड का एपस्टीन केस और इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद से भी कोई कनेक्शन हो सकता है, इसलिए एपस्टीन केस की फाइल्स को दबाने की कोशिश की ज रही है.
एलेक्सिस विल्किंस का नाम PragerU की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. हालांकि, PragerU और इज़रायल की खुफिया एजेंसी के बीच जो रिश्ता बताया गया है, इसकी कोई पुष्टि नहीं है. यह सिर्फ एक दावा है. सोशल मीडिया पर कहा गया है कि प्रागेरयू की CEO मारिसा स्ट्रे IDF की सैन्य खुफिया यूनिट में वर्किंग थीं. फिलहाल, सोशल मीडिया के 'जासूस' एलेक्सिस की प्रोफ़ाइल खंगाल रहे हैं. वहीं, कई लोगों का दावा है कि वे PragerU नाम के एक अमेरिकी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम करती है, जो रूढ़िवादी और पूंजीवादी नजरिया को बढ़ावा देने वाले कंटेट बनाता है. इन लोगों ने दावा किया है कि PragerU इजरायली फ्रंट है, जो एपस्टीन केस जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक होने से रोकने के लिए काम कर रहा है.