trendingNow12865111
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अचानक सड़क के अंदर से धधकने लगी आग, डरावना मंजर देख कांपी लोगों की रूह, मची अफरा-तफरी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क से अचानक आग निकलने लगी. यह आग कई लोगों को अपनी चपेट में ले सकती थी लेकिन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. 

अचानक सड़क के अंदर से धधकने लगी आग, डरावना मंजर देख कांपी लोगों की रूह, मची अफरा-तफरी
Tahir Kamran|Updated: Aug 02, 2025, 09:09 PM IST
Share

Viral Video: आपने कभी-कभार हकीकत में या फिर सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा होगा कि सड़क पर मौजूद मैनहोल का ढक्कन हटने से अचानक तेजी से पानी ऊपर आता है लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मैनहोल से भयंकर आग बाहर आई है. वायरल वीडियो अमेरिका के ब्रुकलिन शहर की बताई जा रही है. 

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सड़क के बीचों-बीच एक मैनहोल (नाले का ढक्‍कन) से अचानक एक भयंकर आग का गोला बाहर निकला. तेज आग की लपटें हवा में ऊपर तक उठीं और वहां मौजूद लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. ये पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हो सकता था बड़ा धमाका

इस आग को गोले के धमाके से कुछ ही सेकेंड पहले वहां से कई गाड़ियां गुजरीं और एक कार तो बहुत ही कम फासले से उस आग की चपेट में आने से बच गई. जैसे ही आग निकली, आस-पास मौजूद लोग तुरंत वहां से भाग खड़े हुए. न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (FDNY) ने बताया कि उन्होंने तुरंत कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर भेजा. सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

दूसरा धमाका भी हुआ

हालांकि बात यहीं पर खत्म नहीं हुई. करीब दो घंटे के बाद इस जगह से लगभग एक मील दूर लुईस एवेन्यू और पुलास्की स्ट्रीट के नजदीक एक और मैनहोल में आग लग गई. इस बार आग दुकानों और पार्क की गई कारों के बहुत पास पहुंच गई, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया.

वजह क्या हो सकती है?

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी वजह नहीं बताई गई है लेकिन अक्सर इस तरह की घटनाएं बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट, गैस रिसाव या मैनहोल में जमे केमिकल्स की प्रतिक्रिया की वजह से होती हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी जगहों से दूर रहें और किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें.

Read More
{}{}