Former chief justice: बांग्लादेश में लोकतंत्र की लूट तो पूरी दुनिया ने देखी अब न्यायपालिका की हालत भी सवालों के घेरे में है. गुरुवार सुबह सुबह देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एबीएम खैरुल हक को ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा डीबी ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी ढाका के धनमंडी इलाके से हुई. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक डीबी के संयुक्त आयुक्त मोहम्मद नसीरुल इस्लाम ने बताया कि खैरुल हक पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बता गया कि उन्हें पूछताछ के लिए मिंटो रोड स्थित डीबी मुख्यालय ले जाया गया है. हालांकि अभी गिरफ्तारी की ठोस वजहों का खुलासा नहीं हुआ है. एबीएम खैरुल हक ने 2010 में बांग्लादेश के 19वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था और पिछले साल अनिवार्य सेवा निवृत्ति आयु 67 वर्ष पूरी होने पर पद से रिटायर हुए. 2013 में उन्हें लॉ कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था और इसके बाद उनका कार्यकाल कई बार बढ़ाया गया.
संवैधानिक मामलों में प्रभावशाली भूमिका निभाते रहे
इतना ही नहीं वे लंबे समय तक कानून व्यवस्था और संवैधानिक मामलों में प्रभावशाली भूमिका निभाते रहे हैं. इस साल अप्रैल में बीएनपी समर्थक वकीलों के समूह बांग्लादेश जातीयताबादी ऐनजीबी फोरम (BJAF) ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. संगठन के मुताबिक खैरुल हक ने देश की न्यायपालिका और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई थी.
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक BJAF ने उन्हें न्यायिक स्वतंत्रता के पतन का प्रतीक करार दिया. BJAF के अध्यक्ष एडवोकेट जैनुल आबेदीन का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न्यायपालिका की मिलीभगत से देश में फासीवादी शासन खड़ा किया और खैरुल हक इसके प्रमुख सहायक रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि खैरुल हक जैसे व्यक्ति को अब तक गिरफ्तार न किया जाना बांग्लादेश की जनता के साथ अन्याय है. अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर जनता और सियासी गलियारों में हलचल है.
FAQ
Q1: बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश खैरुल हक को कब और कहां से गिरफ्तार किया गया?
Ans: उन्हें गुरुवार सुबह ढाका के धनमंडी इलाके में स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
Q2: खैरुल हक पर क्या आरोप लगे हैं?
Ans: उन पर बांग्लादेश की न्यायपालिका और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है.
Q3: खैरुल हक को कहां ले जाया गया और किसने गिरफ्तार किया?
Ans: ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने उन्हें मिंटो रोड स्थित डीबी मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की.