trendingNow12796769
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

40000 टन मिट्टी, 250 पेड़ और स्वीमिंग पूल... गूगल ने 11वें फ्लोर पर बनाया शानदार गार्डन, लोमड़ियों ने कर लिया कब्जा

Google Office: गूगल जल्द ही लंदन में अपने शानदार दफ्तर का उद्घाटन करने जा रहा है. 11 मंजिला इस दफ्तर की छत पर कंपनी ने कर्मचारियों के लिए शानदार गार्डन बनाया था, हालांकि उद्घाटन से पहले ही वहां लोमड़ियों ने कब्जा जमा लिया है. 

40000 टन मिट्टी, 250 पेड़ और स्वीमिंग पूल... गूगल ने 11वें फ्लोर पर बनाया शानदार गार्डन, लोमड़ियों ने कर लिया कब्जा
Tahir Kamran|Updated: Jun 11, 2025, 10:33 PM IST
Share

Google London Office: टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने लंदन के किंग्स क्रॉस में अपना एक नया और शानदार दफ्तर बनाया है. हालांकि इस दफ्तर की ओपनिंग से पहले ही एक अजीब तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 11 मंजिला इस आलीशान इमारत के सबसे ऊपरी फ्लोर पर लोमड़ियों ने कब्जा जमा लिया है. बताया जा रहा है कि गूगल के इस ऑफर में छत पर लोमड़ियों ने डेरा जमा लिया है.

गूगल ऑफिस के गार्डन में क्या-क्या?

मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस 11 मंजिला इमारत की छत पर एक 300 मीटर लंबा गार्डन बनाया गया है, इस गार्डन का मकसद कर्मचारियों को प्राकृतिक माहौल देने था. इस गार्डन में 40 हजार टन मिट्टी, 250 पेड़, डाइनिंग एरिया, डेक चेयर, फिटनेस जोन और एक इंडोर स्वीमिंग पूल भी बनाया गया. इसके अलावा इस जगह को कई तरह के पक्षी, मधुमक्खियों, चमगादड़ों और तितलियों के अनुकूल बनाया गया है.

लोमड़ियों खोद डाले बिल

गूगल की यह इमारत इस साल के आखिर तक खुलने वाली है और अमेरिका के बाहर कंपनी की पहली ऐसी बिल्डिंग होगी जो पूरी तरह से खुद उसने डिजाइन और निर्माण की है. हालांकि इस सबस पहले हैरानी की बात यह है कि यहां लोमड़ियों ने कब्जा जमा लिया है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के शानदार गार्डन में लोमड़ियों ने बिल खोदना शुरू कर दिया है और जगह-जगह मल भी छोड़ दिया है. एक रिपोर्ट में निर्माण कर्मचारी ने बताया,'एक लोमड़ी गार्डन में एक छोटे से छेद में रहती है. कभी वह पांचवीं मंजिल पर दिखती है तो कभी गार्डन में, कोई उसे पकड़ नहीं पाया है.'

हल्के में ले रहा था गूगल

बताया जा रहा है कि जब लोमड़ी ने शुरुआत में आना शुरू किया तो गूगल ने इस स्थिति को हल्के में लिया था और कहा था कि निर्माण वाली जगहों पर लोमड़ियों का दिखना आम बात है लेकिन यह एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा इसका अंदाजा कंपनी को नहीं था. 

लंदन में लोमड़ियों की कानूनी स्थिति

इस सबसे अलग जब मीडिया रिपोर्ट्स में लोमड़ियों को 'कीट' कहा गया तो उसको लेकर एक संगठन नाराजगी जाहिर की. FOX Guardians नाम के संगठन ने कहा कि UK में लोमड़ियां वाइल्डलाइफ कानून के तहत संरक्षित हैं और कानूनी तौर पर उन्होंने नुकसान पहुंचाने वाला जानवर नहीं माना जाता. इस सबके बाद मीडिया ने अपनी भाषा में बदलाव किया.

Read More
{}{}