trendingNow12755449
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

कैमरा देखते ही कोकीन छिपाने लगे फ्रांस के राष्ट्रपति, क्या है वायरल वीडियो का सच?

France President: हाल ही में इंटरनेट पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह कोकेन ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं.   

कैमरा देखते ही कोकीन छिपाने लगे फ्रांस के राष्ट्रपति, क्या है वायरल वीडियो का सच?
Shruti Kaul |Updated: May 13, 2025, 10:09 AM IST
Share

France News: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो को लेरकर उनपर गंभीर आरोप लगा है. दरअसल वीडियो में मैक्रों एक सफेद  पैकेट छिपाते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर उनपर कोकीन छिपाने का आरोप लगा है. दावा किया जा रहा है कि वह इस ड्रग के सेवन कर रहे थे, हालांकि फ्रांसीसी मीडिया ने अब इस दावे को खारिज किया है. 

फ्रांसीसी राष्ट्रपति का वीडियो 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो तब का है जब फ्रांसीस राष्ट्रपति यूक्रेन जाने वाली एक ट्रेन में सवार थे, जिसमें उनके साथ जर्मन के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर मौजूद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन अफवाहों की शुरुआत रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से की गई थी. 

ये भी पढ़ें- अरब देशों की यात्रा पर निकले डोनाल्ड ट्रंप, क्यों खास है अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा?

वीडियो में क्या है? 
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा की ओर से आरोप लगाया कि मैक्रों, स्टारमर और मर्ज ने हाल ही में अपनी यूक्रेन की यात्रा के दौरान ड्रग्स का सेवन किया था. तीनों नेता शुक्रवार 9 मई 2025 को एक हाई लेवल मीटिंग में शामिल होने के लिए कीव पहुंचे थे.

वीडियो में मैक्रों मीडिया कैमरों के सामने आते ही मेज पर सफेद पाउडर वाले एक पैकेट को छुपाते हुए दिखे. वहीं मर्ज के सामने भी एक सेफद चीज दिखाई दी, जिसे इंटरनेट पर लोग कोकेन बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में 2 भारतीय छात्रों का दर्दनाक एक्सीडेंट, मौके पर हुई मौत

वीडियो का सच 
फ्रा्ंसीसी राष्ट्रपति ने इन दावों को अफवाह बताते हुए इसे यूरोप की एकता को तोड़ने के मकसद से चलाए  जा रहे अभियानों का एक हिस्सा बताया. फ्रांस के प्रेसिडेंट हाउस की ओर से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया,' यह सफेद पैकेट नहीं बल्कि टिश्यू था. यह फेक न्यूज विदेशी और घरेलू स्तर पर फ्रांस के दुश्मनों की ओर से फैलाई जा रही है. हमें इससे सतर्क रहना चाहिए.' 

Read More
{}{}