Saudi Arabia Govt Haj Policy 2024: नए साल यानी 2024 में हज पर जाने वाले लोगों के लिए सऊदी अरब से खुशखबरी आई है. दरअसल हज करने वाले लोगों के लिए ये बड़ी राहत भरी खबर है. क्योंकि अगले साल से सऊदी अरब की हज यात्रा का कुल खर्च इस साल यानी 2023 के मुकाबले 50000 रुपये कम हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि सऊदी अरब की सरकार ने 'मोअल्लिम' का खर्च 2521 सऊदी रियाल कम कर दिया है. ये रकम भारतीय मुद्रा में करीब 50 हजार रुपये बैठती है.
'इस साल बच्चों को भी ले जा सकेंगे'
हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक राहत भरी खबर यानी गुड न्यूज़ ये भी है कि इस बार लोग अपने बच्चों को भी हज पर लेकर जा सकेंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें छोटे बच्चों का किराया भी चुकाना होगा. जानकारी के मुताबिक दो साल से कम उम्र के बच्चे का हवाई किराये का 10 फीसदी और दो साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों का अपने बराबर हज खर्च देना होगा. यानी हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन पर अगर ध्यान दें तो दो साल से अधिक आयु के बच्चों को वयस्क के जितना ही माना जाएगा.
आवेदन करने की अंतिम तिथि
हज के लिए इस बार 4 दिसंबर से हज कमेटी की वेबसाइट व हज सुविधा एप पर ऑनलाइन एप्लिकेशन स्वीकार किए जा रहे हैं. वेबसाइट है- www.hajcommittee.gov.in
आपको बताते चलें कि हज यात्रा पर जाने के आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.
कौन होते हैं मोअल्लिम?
मोअल्लिम का मतलब है वो धर्म शास्त्री जो हज के दौरान हज करने वाले आजमीनों को मक्का-मदीना में दुआएं कराते हैं. काबा का तवाफ करवाते हैं.