trendingNow12777108
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

IDF ने ताबूत में ठोकी आखिरी कील! नेतन्याहू बोले- मारा गया हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार

Israel-Hamas War: इजरायल के हमले में हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार की मौत हो गई है.  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को बताया कि वांछित आतंकवादियों में से एक और हमास के नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई मोहम्मद सिनवार मारा गया.

IDF ने ताबूत में ठोकी आखिरी कील! नेतन्याहू बोले- मारा गया हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार
Md Amjad Shoab|Updated: May 28, 2025, 07:40 PM IST
Share

Israel-Hamas War: इजरायल के हमले में हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार की मौत हो गई है.  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को बताया कि वांछित आतंकवादियों में से एक और हमास के नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई मोहम्मद सिनवार मारा गया. मोहम्मद सिनवार को पिछले साल फिलिस्तीनी समूह हमास के शीर्ष पद की जिम्मेदारी मिली थी. सिनवार को हमास के नेतृत्व की जिम्मेदारी इजरायल मारे गए उनके बड़े भाई याह्या सिनवार के बाद मिली थी.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को घोषणा की कि हमास के गाजा प्रमुख मुहम्मद सिनवार को इजराइल की सेना ने मार गिराया है. 14 मई को इजराइल द्वारा किए गए बड़े हवाई हमले में हमास प्रमुख के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें थीं. उस वक्त इजरायल रक्षा बल या आईडीएफ यह पुष्टि करने की स्थिति में नहीं था कि हमले में सिनवार मारा गया था या नहीं. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजरायल की संसद नेसेट के मंच से कहा, 'हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया.'

अक्टूबर हमले का मास्टरमाइंड
याह्या सिनवार ने ही अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमले की योजना बनाई थी, जिसकी वजह से युद्ध शुरू हुआ और बाद में इजरायल द्वारा ईरान में उसके पूर्ववर्ती इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद उसे समूह का नेता घोषित किया गया. 

14 मई को इजरायली सैनिकों ने बनाया था निशाना
इजरायली सेना ने 14 मई को खान यूनिस में मौजूद यूरोपीय हॉस्पिटल के नीचे मौजूद एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया था. इसी कमांड सेंटर में मोहम्मद सिनवार के छिपे होने की संभावना जताई गई थी. इसी हमले में मोहम्मद सिनवार घायल हो गए थे. हालांकि, उस वक्त इजरायल सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की थी. लेकिन  इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें हॉस्पिटल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी.

हालांकि, इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने मानना था कि खानटनल कैंपस पर हमले में मोहम्मद सिनवार की मौत हो गई है. कैट्ज़ ने विदेश मामलों और रक्षा कमेटी को बताया कि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभवत:  मोहम्मद सिनवार को मार गिराया गया है. अब इसकी इजरायली पीएम ने कर दी है.

Read More
{}{}