trendingNow12853203
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Yahya Sinwar: गाजा के 'कसाई' का कत्‍ल, 9 महीने के भीतर बीवी ने किया दूसरा निकाह; नाराज हुए लोग

Israel-Hamas War: 7 अक्‍टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले का मास्‍टरमाइंड हमास नेता याहया सिनवर को माना जाता है. 

Yahya Sinwar: गाजा के 'कसाई' का कत्‍ल, 9 महीने के भीतर बीवी ने किया दूसरा निकाह; नाराज हुए लोग
Atul Chaturvedi|Updated: Jul 24, 2025, 12:21 PM IST
Share

World News in Hindi: 7 अक्‍टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले का मास्‍टरमाइंड हमास नेता याहया सिनवर को माना जाता है. उस हमले में 1200 इजरायली लोग मारे गए. उसके बाद से गाजा पर इजरायली सैन्‍य अभियान जारी है. इजरायल-हमास जंग के लिए याहया सिनवर को ही जिम्‍मेदार माना जाता है. इजरायली सेना ने पिछले साल अक्‍टूबर में याहया सिनवर को खोजकर मार दिया था. उसके बाद से इजरायली खुफिया एजेंसी उसकी फैमिली की तलाश में थीं. अब नौ महीने बाद इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि याहया की बीवी समर मोहम्‍मद अबू जमर ने तुर्की में दूसरा निकाह कर लिया है. 

इसमें रोचक बात ये है कि इजरायल की घेरेबंदी और चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर होने के बावजूद ये कहा जा रहा है कि समर को गाजा से काफी पहले ही सिनवर ने बाहर निकाल दिया था. उसके फर्जी पासपोर्ट और ढेर सारे पैसों के साथ बाहर निकाल दिया गया था. इजरायली मीडिया ने ये भी दावा किया है कि हमास के पोलिटिकल ब्‍यूरो मेंबर फती हम्‍माद ने समर को तुर्की तक पहुंचाने और दूसरी शादी कराने में अहम भूमिका निभाई है. फती हम्‍माद हमास के नेताओं के परिजनों को गाजा पट्टी से बाहर निकालकर दूसरी जगह सेटल करने के लिए कुख्‍यात है. 

दुनिया रूस-यूक्रेन में उलझी रही, इधर होने लगी भयंकर मार, सीमा पर चल रही तड़ातड़ गोलियां, थाईलैंड-कंबोडिया के बीच जंग की पूरी कहानी

इजरायली मीडिया Ynet का दावा है कि राफा बॉर्डर के रास्‍ते समर को गाजा से बाहर निकाला गया. उसके साथ याहया के भाई मोहम्‍मद सिनवर की वाइफ नजवा सिनवर भी गई थी. इजरायली सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राफा बॉर्डर से जरिये उनको मिस्र भेजा गया और वहां से तुर्की भेजा गया. लेकिन गाजा में इस खबर के फैलने के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. आम गाजावासियों का कहना है कि हमास-इजरायल संघर्ष के कारण जहां आम लोगों की जिंदगी बद से बदतर हो गई है वहीं हमास के सीनियर नेताओं के परिजनों को ढेर सारे पैसों के साथ विदेश में सेटल किया जा रहा है. आलय ये है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी में मई से अब तक खाने की तलाश के चक्‍कर में करीब एक हजार फिलिस्‍तीनियों की मौत हो गई है. इन वजहों से ही गाजा के आम लोगों का कहना है कि हमास के नेता अपने बीवी-बच्‍चों को तुर्की और कतर भेज रहे हैं वहीं हमारे बच्‍चों को कब्र में भेजा जा रहा है.

Read More
{}{}