trendingNow12624414
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

हमास ने 8 और बंधकों को सौंपा, जानें रिहा गए इजरायली-थाई बंधक कौन हैं?

Israel Hamas Ceasefire: फलस्तीनी समूह हमास ने गुरुवार को गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के तहत  पांच थाई नागरिकों समेत आठ बंधकों को रिहा कर दिया. सीजफायर के पहले फेज में, इज़रायल और हमास इस बात पर सहमत हुए हैं कि इज़राइल द्वारा रखे गए करीब 2,000 फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले में गाजा में 33 इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा.

 हमास ने 8 और बंधकों को सौंपा, जानें रिहा गए इजरायली-थाई बंधक कौन हैं?
Updated: Jan 30, 2025, 10:50 PM IST
Share

Gaza Ceasefire: फलस्तीनी समूह हमास ने गुरुवार को गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के तहत आठ बंधकों को रिहा कर दिया, लेकिन नकाबपोश बंदूकधारियों के द्वारा हजारों की भीड़ के बीच बंधकों को गलत तरीके से सौंपे जाने पर इजरायल ने गुस्सा जाहिर किया. हमास ने 20 साल की अगम बर्जर को भी रिहा कर दिया है. बर्जर उन पांच महिला सैनिकों में शामिल थीं, जिनका किडनैप 7 अक्टूबर, 2023 नाहल ओज़ सैन्य अड्डे से किया गया था. इससे पहले हमास ने दीगर चार और बंधकों को शनिवार को रिहा किया था.

गुरुवार को एक 29 साल की इजरायली महिला और एक 80 साल के इजरायली पुरुष को भी रिहा कर दिया गया. इसके अलावा पांच थाई नागरिकों को भी हमास ने छोड़ दिया. सीजफायर के पहले फेज में, इज़रायल और हमास इस बात पर सहमत हुए हैं कि इज़राइल द्वारा रखे गए करीब 2,000 फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले में गाजा में 33 इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा. हमास के 7 अक्टूबर के हमले के दौरान  250 लोगों को बंधक बना लिया था. 

जब अर्बेल येहौद को करना पड़ा रिहा 
29 साल के अर्बेल येहौद को उसके प्रेमी एरियल क्यूनियो के साथ किबुत्ज़ निर ओज़ से बंधक बना लिया गया था. लेकिन, हमले में अर्बेल येहौद का भाई डोलेव मारा गया. उनकी रिहाई के कारण इज़रायल ने महिला सैनिकों से पहले उन्हें रिहा  नहीं करने का हवाला देते हुए उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों की वापसी को अस्थायी रूप से रोक दिया था. हालांकि,  बाद में मामला सुलझ गया और अर्बेल येहौद को रिहा कर दिया गया.

इन दो बंधकों को किया रिहा
अगम बर्जर पेशे से एक कलाकार है, लेकिन वो हमले से ठीक दो महीने पहले ही इजरायली सेना में भर्ती हुआ था. वहीं, 80 साल के गादी मूसा हमास के सबसे पुराने बंधकों में से एक है. मूसा कृषिविज्ञानी और सामुदायिक उद्यान देखभालकर्ता था. 

वॉचरा श्रीआउन, 35 वर्षीय साथियान सुवांकम, 32 वर्षीय सुरसाक लामनाऊ,  एक अन्य बंधक 36 वर्षीय पोंगसाक तन्ना को भी नीर ओज़ से किडनैप किया गया था. जिन्हें हमास ने आज रिहा कर दिया.

Read More
{}{}