trendingNow12754038
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

एडन अलेक्‍जेंडर का किस्‍सा जिसको हमास बिना किसी शर्त के छोड़ रहा, अमेरिका ने की सीधी बात

Hamas Hostages: अलेक्जेंडर की रिहाई की तारीख तय नहीं है लेकिन यह बात साफ है कि यह कदम गाजा संघर्ष में एक निर्णायक मोड़ ला सकता है. उधर इजरायल में इस मुद्दे को लेकर घरेलू राजनीति भी गर्म है क्योंकि अभी भी गाजा में 58 अन्य बंधक मौजूद हैं.

एडन अलेक्‍जेंडर का किस्‍सा जिसको हमास बिना किसी शर्त के छोड़ रहा, अमेरिका ने की सीधी बात
Gaurav Pandey|Updated: May 12, 2025, 11:40 AM IST
Share

Edan Alexander release: अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो भी करने की ठान रहे हैं.. वह हर हाल में पूरा हो रहा है. इसी कड़ी में हमास एक इजरायली-अमेरिकी सैनिक एडन अलेक्‍जेंडर को रिलीज कर रहा है. हमास ने पुष्टि की है कि वह अलेक्जेंडर को बिना किसी शर्त के रिहा करने जा रहा है. यह कदम ऐसे समय पर उठाया जा रहा है जब मध्य पूर्व में युद्ध विराम और मानवीय राहत को लेकर कई स्तरों पर बातचीत चल रही है. एडन की रिहाई अमेरिका और हमास के बीच सीधी बातचीत के जरिए हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी इस समय मिडिल ईस्ट के दौरे पर जाने वाले हैं. 

अमेरिका के आखिरी जीवित बंदी..
असल में एडन अलेक्जेंडर एक डुअल-नैशनलिटी इजरायली-अमेरिकी सैनिक हैं. उन्हें 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा अगवा कर लिया गया था. उस दिन गाजा युद्ध की शुरुआत हुई थी. एडन अमेरिका में पले-बढ़े हैं और हमास की कैद में अमेरिका के आखिरी जीवित बंदी बताए जाते हैं. अमेरिकी मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ सोमवार को इजरायल पहुंचने वाले हैं ताकि अलेक्जेंडर को अमेरिका लाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर अलेक्जेंडर की रिहाई को अमेरिका के प्रति अच्छा इरादा बताते हुए स्वागत किया है.

अमेरिका और हमास के बीच सीधे बातचीत
इस रिहाई को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन एक बयान में यह जरूर कहा कि अमेरिका ने इजरायल को पहले ही इस फैसले की जानकारी दे दी थी. बयान के मुताबिक यह कदम अमेरिका और हमास के बीच सीधे बातचीत का नतीजा है. इससे पहले जब अमेरिका ने इजरायल को दरकिनार कर हमास से सीधे बातचीत की थी तो इजरायल ने नाराजगी जताई थी. अब इजरायली पक्ष इस प्रयास को विटकॉफ फ्रेमवर्क के तहत बातचीत को आगे बढ़ाने का मौका मान रहा है. हालांकि युद्ध के बीच ही यह बातचीत होगी.

ट्रंप के मध्य पूर्व दौरे से ठीक पहले
खास बात यह है कि यह ऐलान ट्रंप के मध्य पूर्व दौरे से ठीक पहले हुआ है. हालांकि वे इजरायल नहीं जाएंगे. इस दौरे और अलेक्जेंडर की रिहाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रणनीतिक संकेत देखे जा रहे हैं. कतर और मिस्र की मध्यस्थता में अमेरिका और हमास के बीच युद्धविराम और मानवीय सहायता जैसे मुद्दों पर बातचीत जारी है. हमास के एक नेता अल-हय्या ने कहा है कि अलेक्जेंडर को रिहा करने का उद्देश्य गाजा में मानवीय राहत पहुंचाना सीमा चौकियों को खोलना और संघर्ष विराम की दिशा में प्रयास करना है.

Read More
{}{}