trendingNow12817410
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

शॉपिंग मॉल बना तालाब, डूब गए घर, भारत से 2812 किमी दूर इस सुपरपावर देश में मची तबाही

China Weather: चीन के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. खासकर गुइझोउ प्रांत में स्थिति गंभीर होती जा रही है. वहीं, वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ आने का खतरा है. 

शॉपिंग मॉल बना तालाब, डूब गए घर, भारत से 2812 किमी दूर इस सुपरपावर देश में मची तबाही
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 26, 2025, 07:32 PM IST
Share

China Floods: चीन में पिछले कई दिनों से आसमानी कहर जारी है.  देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. खासकर गुइझोउ प्रांत में स्थिति गंभीर होती जा रही है. नदियों के उफान और लगातार बारिश से बाढ़ का और खतरा बढ़ता जा रहा है. गुइझोउ प्रांत में लगातार बारिश की वजह से कई नदियों उफान पर हैं. इसके चलते प्रशासन ने इन नदियों से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है. 

24 जून को कॉन्गजियांग और रॉन्गजियांग जैसे दो बड़े शहरों में रहने वाले लाखों लोगों को बाढ़ संभावित इलाकों से जाने को कहा गया. इन दोनों शहरों की आबादी 3 लाख से ज्यादा है. गुइझोउ एक पहाड़ी इलाका है और यहां बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. ये बारिश पूर्वी एशिया मानसून के कारण हो रही है, जो इस समय पूरे जोरों पर है. चीन के कुछ हिस्सों में बारिश के पिछले कई रिकॉर्ड टूट गए हैं.

बड़ी घटना की चेतावनी
हालांकि चीन में गर्मियों में बाढ़ आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कुछ वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन की वजह से भारी बारिश हो रही है,जिससे बाढ़ आने का खतरा और बढ़ गया है. जबकि सरकारी अफसरों का कहना है कि बड़े पैमाने पर बाढ़ से अप्रत्याशित “ब्लैक स्वान” घटनाएं हो सकती हैं, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.जैसे बांधों का टूटना.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 24 जून को रोंगजियांग जाने वाले हाईवे पर भूस्खलन के कारण कंक्रीट के खंभे गिर गए, जिससे पुल टूट गया और सड़क का एक हिस्सा पहाड़ी से नीचे गिर गया. वहीं, सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक कार्गो ट्रक वक्त रहते रुका और खतरनाक स्थिति में किनारे पर फंस गया.

शॉपिंग मॉल के बेसमेंट जलमग्न 
गुइझोऊ के बाकी हिस्सों में कई सड़कें भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गए. रोंगजियांग जैसे शहरों में सड़कों पर पानी भर जाने से स्थानीय यातायात बाधित हो गया और भूमिगत गैरेजों और शॉपिंग मॉल के बेसमेंट जलमग्न हो गए.
 
इन प्रांतों को अलर्ट
राज्य के मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों में और ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि गुइझोऊ समेत, जो प्रांत एक के बाद एक तूफानों से प्रभावित हुए हैं, उन्हें खासतौर  से सतर्क रहना चाहिए.

इन जगहों पर  तापमान 40 डिग्री के पार 
इसके उलट, मौसमी वर्षा क्षेत्र के उत्तर में स्थित प्रांत जैसे हेनान, शानडोंग और हेबई और राजधानी बीजिंग में 24 जून को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.23 जून को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के अधीन विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चेतावनी दी कि एशिया वैश्विक औसत से करीब दोगुनी गति से गर्म हो रहा है, जिससे मौसम में और ज्यादा चरम स्थिति पैदा हो रही है और इस क्षेत्र पर भारी असर पड़ रहा है.

Read More
{}{}