trendingNow12757345
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

पाकिस्तान के साथी तुर्किये-चीन पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, सरकारी टीवी चैनलों के अकाउंट पर लगाया बैन

Boycott Turkey:  भारत ने तुर्किये के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके  सरकारी टीवी चैनल 'TRT वर्ल्ड' के सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.  

पाकिस्तान के साथी तुर्किये-चीन पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, सरकारी टीवी चैनलों के अकाउंट पर लगाया बैन
Shruti Kaul |Updated: May 14, 2025, 01:50 PM IST
Share

India Bans turkish News Channel: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ा है. इस दौरान दोनों देशों की ओर से एक दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया, हालांकि अब सीजफायर हो चुका है और दोनों देशों से हमले रुक गए हैं. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में तुर्किये ने पाक को खुला समर्थन दिया था. इससे अब भारत-तुर्किये के बीच तनाव बढ़ा है. वहीं अब भारत ने तुर्किये के खिलाफ एक्शन लेते हुए यहां के एक सरकारी चैनल के 'X' अकाउंट को बैन कर दिया है. 

तुर्किये का सरकारी टीवी चैनल बैन
बता दें कि भारत सरकार की ओर से तुर्किये के सरकारी टीवी चैनल 'TRT वर्ल्ड' के सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरकार की ओर से यह फैसला भारत-पाक तनाव के बीच गलत सूचना फैलाए जाने को लेकर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के इस चैनल पर भारत के खिलाफ भड़काऊ और भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप है. 

ये भी पढ़ें- देश को मिला पहला बौद्ध और दूसरा दलित CJI, कौन हैं जस्टिस बीआर गवई?  

भ्रामक खबरें फैला रहा था तुर्किये 
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और पाकिस्तानी समर्थक तुर्किये के इस न्यूज चैनल में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक खबरों को सोशल मीडिया में फैलाने का काम कर रहे हैं, जिसके चलते भारत ने यह फैसला लिया है. बता दें कि भारत सरकार की ओर से तुर्किये के अलावा चीन के प्रोपेगेंडा चैनल 'ग्लोबल टाईम्स' के 'X'अकाउंट को भी भारत में बैन कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- पिता छत्रपति शिवाजी महाराज ने क्यों पुत्र संभाजी को जेल में किया था कैद? 

पाकिस्तान को दिया खुला समर्थन 
बता दें कि तुर्किये ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में पाकिस्तान को खुला समर्थन दिया था. वहीं तुर्किये की ओर से भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की निंदा की गई थी. तुर्की ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान को खुला समर्थन दिया था. बता दें कि भारत में बॉयकॉट तुर्किये अभियान जोरों पर है. व्यापारी इस मुल्क के साथ अपना व्यापार खत्म कर रहे हैं.  

Read More
{}{}