trendingNow12768132
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

भारत और अमेरिका के बीच बड़ी डील की तैयारी, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

India US Trade Deal: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आए तनाव के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. अमेरिका के साथ भारत एक बड़ा समझौता करने जा रहा है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने वाला साबित होगा.  

India USA Trade Deal
India USA Trade Deal
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 22, 2025, 07:08 AM IST
Share

Trade Deal between India and US: भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ी डील होने वाली है, जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाएगी. दरअसल, भारत और अमेरिका 90 दिनों की समयसीमा पूरी होने के पहले 8 जुलाई तक अंतरिम व्यापार समझौता करने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया भर के देशों के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान पिछले महीने किया था. भारत तो अमेरिका समझौते के करीब है, जबकि पाकिस्तान पीछे रह गया है. 

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की पिछले हफ्ते वाशिंगटन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक मुद्दों पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ी थी. इस डील से भारतीय उत्पाद अमेरिका  26 फीसदी के टैरिफ से बच जाएंगे. उधर, चीन और अमेरिका के बीच भी ऐसे समझौते की उम्मीद बढ़ी है. दोनों देशों ने व्यापारिक मुद्दों पर तनाव घटाने और टैरिफ कम करने पर समझौता करने के संकेत दिए हैं.

भारत और अमेरिका के बीच नए वाणिज्य समझौते में सभी उत्पाद, नॉन टैरिफ बैरियर, सेवाएं और डिजिटल ट्रेड से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा, हम यह सुनश्चित करेंगे कि 26 फीसदी अतिरिक्त ड्यूटी न लगे और 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ भी भारत पर लागू न हो. हालांकि 10 फीसदी बेसिक टैरिफ हट पाना मुश्किल है.अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ ऐसे व्यापार समझौते में 10 फीसदी न्यूनतम टैरिफ बरकरार रखा है.  

खबरों के मुताबिक, भारत टेक्सटाइल और लेदर जैसी भारी श्रम संसाधन वाले क्षेत्रों में अमेरिका से छूट चाहेगा. लेकिन मोस्ट फेवर्ड नेशंस ( तरजीही राष्ट्र) के अलावा अन्य देशों को ऐसी छूट के लिए अमेरिकी संसद की मंजूरी जरूरी होगी.

वाशिंगटन गए भारत के प्रतिनिधिमंडल में गोयल ने अमेरिका वाणिज्य प्रतिनिधि (USTR) जेमिसन ग्रीर और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक से मुलाकात की थी. उनके बीच ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत हुई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अमेरिका से तीन चरणों में ट्रेड एग्रीमेंट की बात कर रहा है और यह जुलाई तक पूरी हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों को जवाबी टैरिफ से बचने के लिए 90 दिनों की मोहलत दी है.

भारत अमेरिका व्यापार समझौते में औद्योगिक उत्पादों के लिए बाजार तक पहुंच, कृषि उत्पाद और टैरिफ के अलावा गुणवत्ता नियंत्रण के कड़े मानकों पर राहत को लेकर अंतरिम सहमति होने की उम्मीद है. भारत चाहता है कि द्विपक्षीय व्यापार में कपड़ा, आभूषण, ज्वेलरी, चमड़ा, गारमेंट, प्लास्टिक-केमिकल, ऑयलसीड्स जैसे उत्पादों पर टैरिफ छूट की बात शामिल है.

Read More
{}{}