India vs Canada Living: आजकल कई प्रवासी भारतीय NRI विदेश में बेहतर जीवन की उम्मीद लेकर जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्हें महसूस होता है कि भारत में जीवन अधिक संतोषजनक हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपने परिवार के साथ कनाडा में बसने का सपना देखा लेकिन एक साल बाद अब वह भारत लौटने का फैसला कर चुका है.
कनाडा में बिताया एक साल और..
असल में 33 साल का एक शख्स अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ एक साल पहले कनाडा गया था. वह एक बंद वर्क परमिट पर वहां गया था यह सोचकर कि वहां बेहतर अवसर और आरामदायक जीवन मिलेगा. उसने बताया कि भारत में दोनों मिलकर हर साल करीब 30 लाख रुपये बचा लेते थे लेकिन कनाडा में रहने के बावजूद उनकी बचत ज्यादा नहीं बढ़ पाई.
कनाडा की सुविधाएं बनाम भारत की जीवनशैली
शख्स ने कनाडा की कुछ सकारात्मक बातों जैसे मुफ्त स्वास्थ्य सेवा शिक्षा और बेहतर रहन-सहन का भी जिक्र किया लेकिन उसे लगा कि भारत में रहने के अधिक फायदे हैं. उसने कहा कि भारत का मौसम सालभर अनुकूल रहता है पारिवारिक जुड़ाव बना रहता है. माता-पिता की देखभाल करना आसान होता है. साथ ही भारत में अपना कोई भी छोटा बिजनेस शुरू करना भी अधिक आसान है.
पारिवारिक मूल्यों और जीवनशैली का महत्व
इसके अलावा शख्स ने कहा कि भारत में घर का बना खाना और परिवार के साथ रहने से जीवन अधिक स्वस्थ और खुशहाल रहता है. बच्चे परिवार के बुजुर्गों से सीखते हैं न कि सिर्फ स्क्रीन पर निर्भर रहते हैं. वहीं विदेश में जीवन अक्सर अकेलेपन से भरा होता है और समाजिक दबाव भी अधिक महसूस होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल....
इसके बाद शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस पर 110 से ज्यादा कमेंट आए. कई लोगों ने कहा कि विदेश की तुलना में भारत में जीवनशैली अधिक सहज और पारिवारिक रूप से संतोषजनक होती है. एक यूजर ने लिखा कि परिवार और संस्कृति से जुड़ा रहना सबसे बड़ा सुख है. वहीं कुछ ने कहा कि विदेश में रहने के फायदे भी हैं लेकिन असली सफलता वहीं है जहां व्यक्ति खुद को खुश महसूस करे.