trendingNow12142582
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

तत्काल सेफ जोन में जाएं भारतीय.. इजरायल में मिसाइल हमले के बाद दूतावास ने दी वार्निंग

Israel News: इजरायल के उत्तरी और दक्षिणी सीमा से लगे क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की सलाह दी गई है. आगे कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं.

तत्काल सेफ जोन में जाएं भारतीय.. इजरायल में मिसाइल हमले के बाद दूतावास ने दी वार्निंग
Gaurav Pandey|Updated: Mar 05, 2024, 08:46 PM IST
Share

Israel Missile Attack: इजरायल में बसे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास की तरफ से मैसेज दिया गया है कि वे सेफ जोन में चले जाएं. यह सब तब हुआ जब इजरायल में लेबनान से दागी गई मिसाइल में एक भारतीय की मौत और दो अन्य के घायल हो गए. इस घटना के एक दिन बाद मंगलवार को परामर्श जारी कर भारतीय दूतावास ने भारतीयों से सुरक्षित क्षेत्रों में जाने का आग्रह किया. दूतावास ने कहा कि मौजूदा स्थिति और स्थानीय सुरक्षा परामर्श के मद्देनजर इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों के लिए यह सूचना है.

कहा गया कि विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण में सीमावर्ती क्षेत्रों में काम करने वाले या आने वाले लोगों को इजरायल के अंदर सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित होने की सलाह दी जाती है. परामर्श में यह भी कहा गया है कि दूतावास हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के संपर्क में है. 

एक भारतीय नागरिक की मौत..
पूरी घटना तब की है जब इजरायल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग में सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे लेबनान की ओर से दागी गयी टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए. हमले में केरल में कोल्लम के रहने वाले पैटनिबिन मैक्सवेल की मौत हो गयी. 

हिजबुल्ला की ओर से हमला..
इसी घटना में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन भी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला लेबनान में हिजबुल्ला की ओर से किया गया है जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में आठ अक्टूबर से ही रोजाना उत्तरी इजरायल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है. 

इमरजेंसी नंबर भी जारी..
बताया गया है कि इसके बाद खासतौर पर जो उत्तरी और दक्षिणी सीमा से लगे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की सलाह दी जाती है. इसमें आगे कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं. इसके साथ ही दूतावास की तरफ से इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. Agency Input

Read More
{}{}