trendingNow12525720
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

जन्मदिन की खुशी मातम में बदली.. गलत समय पर चल गई बंदूक.. US में भारतीय छात्र की मौत

Accidental Shooting: आर्यन अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. इसी दौरान अचानक गोली चल गई. गोली की आवाज सुनकर उनके दोस्त जो दूसरे कमरे में थे, तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने आर्यन को खून से लथपथ हालत में पाया. (Photo: AI)

जन्मदिन की खुशी मातम में बदली.. गलत समय पर चल गई बंदूक.. US में भारतीय छात्र की मौत
Zee News Desk|Updated: Nov 22, 2024, 05:45 PM IST
Share

Indian student death in US: अमेरिका का गन कल्चर कई बार मौत का कारण बन जाता है. इसी कड़ी में अब जॉर्जिया में एक दुखद घटना सामने आई है जहां 23 वर्षीय भारतीय छात्र आर्यन रेड्डी की मौत हो गई. आर्यन अपने दोस्तों के साथ 13 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे थे, जब उनकी नई शिकार बंदूक से गलती से गोली चल गई और उनकी छाती में लग गई.

अपनी बंदूक साफ कर रहे थे..
असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के समय आर्यन अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. इसी दौरान अचानक गोली चल गई. गोली की आवाज सुनकर उनके दोस्त जो दूसरे कमरे में थे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने आर्यन को खून से लथपथ हालत में पाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शव पैतृक स्थान भेजा जाएगा..
आर्यन रेड्डी कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी, अटलांटा में मास्टर ऑफ साइंस के दूसरे वर्ष के छात्र थे. वह तेलंगाना के भुवनागिरी जिले के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार वर्तमान में उप्पल जिले में रहता है. आर्यन का शव आज रात उनके पैतृक स्थान भेजा जाएगा.

भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले शैक्षणिक वर्ष में, भारतीय छात्र अमेरिकी उच्च शिक्षा में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय समूह बन गए, चीन को 2009 के बाद पहली बार पीछे छोड़ते हुए. अमेरिकी विदेश विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस समय अमेरिका में 3,31,600 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

भारत की युवा आबादी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए नई उम्मीद बन रही है. भारत ने हाल ही में दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बनने का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 40% से अधिक लोग 25 साल से कम उम्र के हैं. फिलहाल इस घटना ने अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय और शिक्षा जगत में गहरा शोक उत्पन्न किया है.

Read More
{}{}