trendingNow12782515
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

पाकिस्तान के 'दोस्त' के घर महिला पर अश्लील टिप्पणी पड़ी भारी, बुरा फंसा भारतीय यूट्यूबर

YouTuber Malik SD Khan: भारतीय यूट्यूबर मलिक एसडी खान को तु्र्की में हिरासत में ले लिया गया है. हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में'मलिक स्वैशबकलर' के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 

पाकिस्तान के 'दोस्त' के घर महिला पर अश्लील टिप्पणी पड़ी भारी, बुरा फंसा भारतीय यूट्यूबर
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 01, 2025, 11:08 PM IST
Share

Viral News: भारतीय कंटेंट क्रिएटर को तुर्की में हिरासत में लिया गया है. महिलाओं को निशाना बनाकर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में भारी आक्रोश के बाद यूट्यूबर 'मलिक स्वैशबकलर' के नाम से मशहूर मलिक एसडी खान को हिरासत में ले लिया है. मलिक एसडी खान ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें तुर्की की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए देखा गया. इसके बाद मलिक आलोचकों के निशाने पर आ गया. बढ़ते विरोध के बीच मलिक को तुर्की पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. 

हालांकि मलिक ने विवाद के बीच अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिए हैं, लेकिन कुछ क्लिपिंग अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां यूट्यूबर को हिंदी में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि मलिक को लग रहा होगा कि हिन्दी समझ नहीं पाएंगे.इसी वजह से उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां कर रहा था.

 महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां
आरोप है कि मलिक ने भी एक दूसरे वीडियो में महिला को 'आइटम' कहा था. जबकि एक और वीडियो में वो दर्शकों से पूछ रहा था कि क्या उन्हें रात में अपने तुर्की गाइड का यौन शोषण करना चाहिए. वहीं, एक अन्य वीडियो में मलिक को एक तुर्की स्टोर में घुसते हुए देखा गया और यह पूछते हुए कि उनके पास भारतीय झंडा क्यों नहीं है, उन्होंने दुकानदार के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.

शिकाय के बाद पुलिस ने मलिक को हिरासत में लिया
कुछ तुर्की सोशल मीडिया यूजर्स मलिक के वीडियो में कही जा रही बातों को समझ गए थे. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. तुर्किये टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतों के बाद तुर्की पुलिस ने मलिक स्वैशबकलर को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, तुर्की के अधिकारियों ने यूट्यूबर की गिरफ्तारी या जांच के विवरण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

भारत-तुर्की के मौजूदा रिश्ते
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को समर्थन देने की वजह से भारत-तुर्की के रिश्ते खराब हो गए हैं. भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद कई भारतीय टूरिस्ट्स द्वारा तुर्की का बहिष्कार किए जाने के बाद ये वीडियो ऑनलाइन शेयर किए गए थे.

Read More
{}{}