DNA Analysis: आपने युद्ध के 12 दिनों का बही-खाता देखा. लेकिन क्या आपको पता है इजरायल-ईरान युद्ध की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी रोलर कोस्टर बन चुके हैं. सीजफायर हुआ तो बाजार में उछाल आया. सीजफायर टूटा तो बाजार भी टूट गया. ऐसा लगता है कि भारतीय शेयर बाजार न्यूटन के तीसरे नियम को FOLLOW कर रहा है. आपने भी न्यूटन का तीसरा नियम जरुर पढ़ा होगा. जिसके मुताबिक प्रत्येक क्रिया के लिए एक समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है.
भारतीय शेयर बाजार ने बीते 12 दिनों से और आज दिनभर न्यूटन के नियमों का ही अनुशरण कर रहा है. ट्रंप का ट्वीट आया तो तेजी आई. ईरान ने मिसाइल मारा तो बाजार धड़ाम से गिर गया. आप में कई लोग शेयर बाजार में भी निवेश करते हैं. काफी लोग ट्रेडिंग भी करते हैं. जबकि आप में कई लोग शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में योजना भी बना रहे होंगे.
ऐसे में आपको हमारा ये विश्लेषण बेहद ध्यान से पढ़ना चाहिए. क्योंकि इस विश्लेषण के दौरान हम आंकड़ों के जरिए आपको बताएंगे कि कैसे इजरायल-ईरान युद्ध का भारतीय शेयर बाजार पर असर हुआ.
#DNAWithRahulSinha | इजरायल-ईरान में युद्ध, परेशान भारतीय बाजार ! सीजफायर के हां-ना के बीच रोलर कोस्टर बना बाजार ! #DNA #Iran #Israel #IranIsraelWar #Ceasfire #ShareMarket #ShareBazar | @RahulSinhaTV pic.twitter.com/BZF4tVeimB
— Zee News (@ZeeNews) June 24, 2025
बीते 24 घंटे के तीन समय
इस विश्लेषण की शुरुआत में आपको बीते 24 घंटे के तीन समय को याद रखना है. पहला समय है आज सुबह साढ़े तीन बजे का. दूसरा समय है आज सुबह साढ़े 10 बजे का समय. और तीसरा समय है आज दोपहर 12 से 1 के बीच का.
अब पहले समय यानी सुबह साढ़े तीन बजे की चर्चा करते हैं. जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि आज सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीजफायर के बारे में जानकारी दी. जिसके मुताबिक 6 घंटे बाद सीजफायर होना था. इस जानकारी के समय अमेरिका बाजार बंद हो चुके थे और भारत सहित एशिया के सभी बाजार कुछ घंटे के बाद खुलने वाले थे. ट्रंप के सीजफायर वाले पोस्ट के साढ़े 5 घंटे बाद आज भारतीय बाजार खुलते हैं.
युद्ध रुक चुका है. अच्छी खबर है. बाजार खुश होता है. सेंसेक्स 638 अंक ऊपर खुलता है. सीजफायर की उम्मीद से भारतीय बाजार में रौनक आती है. निफ्टी भी 208 अंक की तेजी के साथ खुलता है और बैंक निफ्टी में भी 470 अंकों की तेजी आती है.
इसके बाद ट्रंप फिर से सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर ट्वीट करते हैं कि सीजफायर लागू हो चुका है. भारतीय बाजारों में इस खबर से और जोश बढ़ता है. सेंसेक्स जो सुबह 638 ऊपर खुला था.
अब 1 हजार 122 अंक ऊपर हो जाता है. कल के मुकाबले आज सेंसेक्स का मार्केट कैप 6 लाख 14 हजार करोड़ से ज्यादा बढ़ जाता है. यानी भारतीय शेयर बाजार में आज 6 लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा दिखने लगता है.
अभी आप आज के बाजार की तस्वीर भी देख भी रहे हैं . कैसे आज सुबह सेंसेक्स 638 अंक ऊपर खुला फिर ट्रंप के दूसरे ट्वीट के बाद और तेजी बढ़ी. 1100 अंक से ज्यादा सेसेंक्स मजबूत हुआ.
जब बाजार में शानदार तेजी थी तो ऐसा लग रहा था कि बाजार ईरान-इजरायल युद्ध को भूल चुका है. ऐसा लग रहा था कि सबकुछ अच्छा हो चुका है. युद्ध के डर से बाजार निकल चुका है. लेकिन रुकिए जरा यही ट्विस्ट होता है. कुछ मिनटों में बाजार में सबकुछ बदलने वाला था.
अचानक बाजारों में दिखने लगी घबरहाट
अचानक फिर से इजरायल में सायरन बजने लगता. फिर से ईरान और इजरायल ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर देते हैं. हमले का ये नया दौर दोपहर में 12 से 1 बीच शुरू होता. यानी सीजफायर टूट गया था. जैसे ही सीजफायर टूटने की खबर आती है. ईरान और इजरायल से हजारों किलोमीटर दूर भारतीय बाजार में घबराहट दिखने लगती है.
सेंसेक्स 83 हजार से गिरकर 81 हजार 900 पर आ जाता है. यानी आज की ऊंचाई से सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 1 हजार 1 सौ 18 अंक फिसल जाता. देखते ही देखते बाजार का मूड. माहौल बदल जाता है. बाजार की दिशा और दशा बदल जाती है. तेजड़िए भाग जाते हैं और मंदडिए हावी होने लगते हैं. अब हम जो आंकड़ा बता रहे हैं उसे ध्यान से पढ़िए. सेंसेक्स जब 1 हजार 1 सौ 18 अंक टूटता है तो कुछ ही मिनटों में 6 लाख 11 हजार 568 करोड़ रुपये स्वाहा जाते हैं. यानी 6 लाख 11 हजार 568 करोड़ रुपये का मुनाफा घाटे में बदल जाता है.
अभी आप इस गिरावट को समझ सकते हैं. यानी भारत से कई हजार किलोमीटर दूर युद्ध हो रहा है लेकिन भारतीय बाजार में पल-पल. नफा-नुकसान का खेल हो रहा है. कुछ घंटे में लाखों करोड़ का मुनाफा होता है लेकिन कुछ मिनटों में...जी हां महज कुछ मिनटों में. लाखों करोड़ रुपये साफ हो जाते हैं. DNA में आज इस विश्लेषण को करने का हमारा एक मकसद था. हम आपको ये समझाना चाहते थे कि बाजार और युद्ध में कैसा संबंध होता है.