trendingNow12813305
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

कान फोड़ू सायरन, चारों तरफ मलबा, बारूद की बू...ईरान के प्रहार से इजरायल हलकान; जानें ग्राउंड जीरो के हाल

Zee News in Israel: अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद से ईरान लगातार तेल अवीव पर हवाई हमले कर रहे हैं. रविवार से दोनों तरफ इन हमलों तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जी न्यूज लगातार ग्राउंड जीरो से जंग की सीधी कवरेज आपतक पहुंचा ही है.

कान फोड़ू सायरन, चारों तरफ मलबा, बारूद की बू...ईरान के प्रहार से इजरायल हलकान; जानें ग्राउंड जीरो के हाल
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 23, 2025, 07:41 PM IST
Share

बृजेश तिवारी की रिपोर्ट/Iran Israel War: ईरान और इजरायल में पिछले ग्यारह दिनों से जंग जारी है. इस जंग में अमेरिका की सीधे एंट्री होने के बाद से दोनों तरफ से हवाई हमले तेज हो गए हैं. एक तरफ जहां इजरायल ईरान में हमलों को अंजाम दे रहे हैं वहीं ईरान भी तेल अवीव को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलें दागीं हैं. ज़ी न्यूज़ लगातार आप तक इस जंग की सीधी करवेज ग्राउंड जीरो से पहुंचा रहा है.जी न्यूज इस वक्त इजरायल में मौजूद है और वहां के ताजा हालात सीधे दिखा रहा है.

अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद से ईरान लगातार तेल अवीव पर हवाई हमले कर रहे हैं. रविवार से दोनों तरफ इन हमलों तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को तेज कर दिया है. सोमवार सुबह से  तेल अवीव में कई जगहों पर मिसाइलें दागीं. ईरान के इस हमले में तेल अवीव में कई इमारतें, होटल समेत कई ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है. कई इमारतें तो ध्वस्त हो गईं हैं, जबकि ईरान की तरफ से भारी बमबारी अभी भी जारी है. कई इलाकों में अभी धमाके सुने जा रहे हैं. जिसकी वजह से लगातार सायरन भी बज रहे हैं.

जिस वक्त ईरान तेल अवीव पर हमले कर रहे थे उस वक्त भी जी न्यूज की टीम वहीं मौजूद थी. टीम ने ग्राउंड जीरो से मौजूदा  सूरत-ए-हाल को कवर किया. ईरान के हमले में कई इमरें मलबें तब्दील हो गई हैं.इजरायली नागरिक जान बचाने के लिए बंकरों में छिपे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- चेरनोबिल जैसी परमाणु आपदा का डर या रूसियों की मौजूदगी...अमेरिका ने ईरान के बुशहर एटमी ठिकाने पर क्यों नहीं किया हमला?

इजरायल की ईरान में तबाही
वहीं, ईरान के हमले के जवाब में इजरायल की भी कार्रवाई भी जारी है. IDF ने तेहरान पर हमले को तेज कर दिए हैं.  इजरायली सैनिकों ने तेहरान में 6 एयरपोर्ट समेत एविन जेल को भी निशाना बनाया है. साथ ही, इज़रायली सेना ने कहा कि उसने तेहरान की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांड थरल्लाह पर भी अटैक किया है.

यह भी पढ़ें- इजरायल के अशदोद पर ईरान ने दागीं मिसाइलें, जवाबी हमले में तेहरान भी धुआं-धुआं; IDF ने 6 एयरपोर्ट को बनाया निशाना

ईरान के लोगों की उड़ी नींद
 ईरान में इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से ईरान के लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर देश से बाहर रह रहे लोगों को. क्योंकि वे परिवार वालों से कई दिनों से बात नहीं कर पाए हैं. हांगकांग में रहने वाले एक ईरानी निवासी ने पिछले कुछ दिनों को "डरावना" बताते हुए कहा कि जंग की वजह से इंटरनेट सेवा बंद है और वो अपने परिवार से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे हैं. तीन दशकों से हांगकांग में रह रहे हैं और स्थानीय फ़ारसी क्लब के संस्थापक बेहजाद मिर्ज़ाई ने कहा कि ईरान में अपने परिवार और दोस्तों की चिंता के कारण तनाव के कारण उनकी नींद उड़ गई है.

देश छोड़ने की तैयारी में अयातुल्लाह खामेनेई
इस बीच, ईरान के विपक्षी नेता ने एक बड़ा दावा किया है. ईरान के मुख्य विपक्षी नेता रेजा पहलवी ने ईरान ने कहा कि सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई और उनके परिवार देश छोड़ने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें- ये क्या हुआ? अचानक मुस्लिम देशों में मची भारत पैसा भेजने की होड़, बैंकों में धड़ाधड़ आ रही विदेशी करंसी, जानें वजह

 

 

 

 

 

Read More
{}{}