trendingNow12815072
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

ट्रंप ने टेका घुटना और महानायक बने खामेनेई...लेबनान से लखनऊ तक जश्न, 57 इस्लामिक देशों का नया सूरमा बनेगा ईरान

Iran Israel War: सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के आगे घुटने टेके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर दिखा रहे हैं कि इजरायल के साथ युद्ध को ईरान अपने मुल्क में किस तरह पेश करने वाला है. वो इस्लामिक मुल्कों के बीच भी सरदार बनने की कोशिश करेगा.

Ayatollah Ali Khamenei
Ayatollah Ali Khamenei
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 25, 2025, 08:00 AM IST
Share

Iran Israel War: ईरान ने 12 दिनों तक इजरायल से चले युद्ध के दौरान जैसा आक्रामक रुख दिखाया और सरेंडर के आदेश को हवा में उड़ाया, उसके बाद वहां जश्न का माहौल है. लेबनान से लेकर लखनऊ तक शिया बहुल इलाकों में खामेनेई को महानायक की तरह दिखाते हुए पोस्टरबाजी की जा रही है. ऐसे ही एक पोस्टर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सामने घुटने पर हाथ जोड़े बैठा दिखाया जा रहा है. शिया बहुल लेबनान, तुर्की से लेकर लखनऊ तक खामेनेई के पोस्टरों के साथ जश्न दिख रहा है.

शिया बहुल लेबनान की राजधानी बेरुत के दाहियेह शहर में ऐसे पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं. इनसे ये संदेश दिया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल को युद्ध में धूल चटा दी. लेबनान ईरान समर्थित गुट हिजबुल्ला का गढ़ है और एक बड़े इलाके में उसका नियंत्रण है, जहां से वो इजरायल पर हमले करता है. लेबनान में ईरान का बड़े पैमाने पर जनसमर्थन है.

ईरान ने 5 सौ से ज्यादा मिसाइलें छोड़ीं
ईरान ने इजरायल के हमले के खिलाफ रोजाना 50 से 60 मिसाइलें दागीं, इसमें खैबर शिकन से लेकर हाइपरसोनिक सेज्जिल मिसाइलें दागीं. ईरानी मिसाइलों को रोकते-रोकते इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलें भी खाली हो गईं. उसने रोजाना करोड़ों डॉलर की रकम इस पर खर्च करनी पड़ी. उसने एक हजार से ज्यादा ड्रोनों की बारिश भी इजरायल के शहर यरूशलम, तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों पर की. हालांकि उसके पास इजरायल के डिफेंस सिस्टम या परमाणु ठिकानों को छू भी नहीं पाया.

परमाणु कार्यक्रम आगे बढ़ेगा
ईरान का 400 किलो संवर्धित यूरेनियम गायब होने और फोरडो परमाणु संयंत्र पर हमले के 16 ट्रकों में संदिग्ध सामान निकालकर ले जाने जैसी खबरों ने भी इजरायल और अमेरिका के उन दावों की हवा निकाल दी है कि उन्होंने ईरान के एटमी कार्यक्रम को तबाह कर दिया है. आईएईए भी नहीं बता पा रहा कि ईरान को क्या नुकसान हुआ. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने कहा कि उनके देश का परमाणु कार्यक्रम और मजबूत होकर उबरेगा. 

हालांकि ईरान अपने परमाणु संयंत्रों के निरीक्षण और निगरानी पर किस हद तक सहमत होता है और आर्थिक प्रतिबंधों के जाल से कैसे बाहर निकालता है, ये चुनौती खामेनेई के बाद नए उत्तराधिकारी पर होगी.

इस्लामिक देशों में ईरान का सिर ऊंचा
विशेषज्ञों का कहना है कि युद्ध में डटे रहने की नीति का मनोवैज्ञानिक लाभ लेने की भरपूर कोशिश ईरान करेगा. साइकोलॉजिकल वॉर शुरू भी हो गया है. दुनिया के 57 बड़े इस्लामिक मुल्कों के बीच और इजरायल विरोधी मुहिम में ईरान खुद को नए सरदार के तौर पर पेश करने की भरपूर कोशिश करेगा. तुर्की-पाकिस्तान और सऊदी-यूएई गुट से इतर अन्य देशों भी उसके साथ खड़े होते दिख सकते हैं.

 

Read More
{}{}