Israel Attack On Gaza: गाजा में बढ़ती भुखमरी को लेकर संयुक्त राष्ट्र समेत कई संगठन और UAE, जॉर्डन जैसे कई देश उसे मानवीयता सहायता पहुंचा रहे हैं. वहीं अब इजरायली विदेश मंत्रालय ने गाजा में मानवीय संकट और भुखमरी को लेकर एक तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि वह एक इजरायली बंधक है, जिसे हमास का फाइटर पीने के लिए कुछ ऑफर कर रहा है. उसका शरीर बिल्कुल कंकाल जैसा बना हआ है.
मंत्रालय ने शेयर की भूखे इजरायली की तस्वीर
मंत्रालय ने इस तस्वीर को लेकर अपनो सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,' ये है गाजा की असली भुखमरी. एक ही तस्वीर में कैद.'
Look at the arms of Evyatar David — an Israeli hostage, starved to the edge of collapse.
Now look at the arm of his Palestinian Hamas captor — strong, well-fed, offering a can for show.
So who’s really being starved in Gaza?@nytimes @BBC @CNN @Daily_Express pic.twitter.com/k3ppC7jjMq
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) August 2, 2025
मंत्रालय ने लिखा,' इवतार डेविड की बाजू को देखिए एक इजरायली बंधक जो भूख से लगभग ढह चुका है. अब उसके फिलिस्तीनी हमास कैप्टर की बाजू देखिए मजबूत, भली-भांति खाया-पिया, एक कैन ऑफर करते हुए दिख रहा है. तो असली भूखा कौन है?'
इजरायली बंधकों की हालत खराब
एक अन्य पोस्ट में मंत्रालय ने लिखा,' इवतार डेविड, जिसे हमास ने अगवा किया वो चलता-फिरता कंकाल लग रहा है. वहीं पास में ही हमास और फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी दावत उड़ा रहे हैं. ये है गाजा की असली भुखमरी एक ही तस्वीर में कैद.' मंत्रालय ने आगे लिखा,' कहां है दुनिया का गुस्सा? इवतार और बाकी सभी बंधकों को तुरंत रिहा किया जाए और उन्हें मेडिकल केयर और सही भोजन दिया जाए.'
गाजा में बिगड़ी स्थिति
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों के परिवार के सदस्यों से बात की. उन्होंने कहा,' हमास की क्रूरता की कोई सीमा नहीं है. जहां इजरायल गाजा के निवासियों को मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दे रहा है तो वहीं हमास के आतंकी जानबूझकर हमारे बंधकों को भूखा मार रहे हैं और उन्हें निंदनीय तरीके से रिकॉर्ड कर रहे हैं' 'रॉयटर्स' की 24 जुलाई 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जुलाई के बीच गाजा में लगभग 20 हजार से अधिक बच्चों को गंभीर कुपोषण की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में अब तक भुखमरी से 111 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से कम से कम 21 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है.
F&Q
इजरायली विदेश मंत्रालय ने क्या दावा किया है?
इजरायली विदेश मंत्रालय ने गाजा में मानवीय संकट और भुखमरी को लेकर एक तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि यह एक इजरायली बंधक है, जिसे हमास का फाइटर पीने के लिए कुछ ऑफर कर रहा है.
गाजा में क्या स्थिति है?
गाजा में अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग 20 हजार से अधिक बच्चों को गंभीर कुपोषण की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है और WHO की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में अब तक भुखमरी से 111 लोग मारे जा चुके हैं.
इजरायल के प्रधानमंत्री ने क्या कहा है?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास की क्रूरता की कोई सीमा नहीं है और वे जानबूझकर बंधकों को भूखा मार रहे हैं.