trendingNow12802575
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

डोनाल्‍ड को मारने का प्‍लान! खामनेई की किलिंग पर ट्रंप का वीटो, बंकर में क्‍यों छिपे सुप्रीम लीडर?

Israel-Iran war: ईरान और इजरायल के बीच जंग में अब एक नया मोड़ आ गया है. इजरायल ने ईरान के इंटेलिजेंस चीफ को मार गिराया है, दूसरी ओर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई अब बंकर में छिप गए हैं, तीसरी बात डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश को लेकर एक खुलासा हुआ है.

फोटो साभार- (Grok)
फोटो साभार- (Grok)
krishna pandey |Updated: Jun 16, 2025, 10:18 AM IST
Share

Us On Iran Israel War: इजरायल ने शुक्रवार को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू किया था, जिसमें ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य अड्डों, तेल रिफाइनरियों, और मिसाइल कारखानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इन हमलों में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, कई परमाणु वैज्ञानिक, और दर्जनों लोग मारे गए. इजरायल का दावा है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम उसकी सुरक्षा के लिए खतरा है, और उसने नतांज, इस्फहान, और फोर्डो जैसे परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया. 'ऑपरेशन राइजिंग लायन'  के तीसरे दिन इजरायल ने ईरान को बहुत बड़ा झटका दे दिया है.

ईरान को बहुत बड़ा झटका
इजरायल ने अपने हमले में ईरान के इंटेलिजेंस चीफ ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकिक मार गिराया है. ये हमला इतना सटीक था कि ईरान का खुफिया तंत्र हिल गया. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) का कहना है कि ये हमले ईरान के हथियार बनाने की ताकत को तोड़ने के लिए हैं. नेतन्याहू ने दावा किया कि ये कार्रवाई न सिर्फ इजरायल, बल्कि पूरी दुनिया को ईरान के खतरे से बचाने के लिए है. ईरान ने जवाब में बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायली शहरों पर हमला किया, लेकिन ज्यादातर मिसाइलें नाकाम कर दी गईं.

बंकर में छिपे ईरान के सुप्रीम लीडर
दूसरी ओर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई अब सुरक्षित जगहों पर छिप गए हैं. खबर है कि वो बंकर में हैं, जहां से वो अपने सैन्य कमांडरों के साथ स्थिति पर नजर रख रहे हैं. , क्योंकि इजरायल की नजर अब उन पर भी पड़ गई है. खामेनेई को बंकर में शरण लेने की वजह साफ है. इजरायल उन्हें निशाना बना सकता है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि अगर ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो वह खामेनेई को भी निशाना बना सकता है. हालांकि, रिपोर्ट्स कहती हैं कि इजरायल ने पहली रात उन्हें निशाना नहीं बनाया, ताकि वो अपनी यूरेनियम संवर्धन योजना छोड़ दें. लेकिन अब माहौल बदल गया है.

ट्रंप ने खामनेई की हत्या प्लान पर लगाया वीटो?
अमेरिकी मीडिया सीबीएस न्यूज ने बताया कि इजरायल ने खामेनेई को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले पर वीटो लगा दिया यानी इस खामेनेई की हत्या को लेकर ऑपरेशन पर मनाई कर दी. बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा, "ये कदम सही नहीं होगा, इससे जंग और बढ़ेगी."

ट्रंप की हत्या करना चाहता है ईरान?
इस बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है. उनका कहना है कि खामेनेई ने ट्रंप को निशाना बनाने का प्लान बनाया, क्योंकि ट्रंप ने ईरान पर सख्त पाबंदियां लगाई थीं. हालांकि अभी अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन माहौल गर्म जरूर कर दिया है.

Read More
{}{}