trendingNow12650322
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

IDF ने हमास के खूंखार कमांडर 'शाहीन' को किया ढेर.. सीजफायर से पहले इजरायल का लेबनान पर हवाई हमला

Lebanon: गाजा में  इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी है. इसी बीच, इजरायली सेना ने सोमवार को लेबनान के सैदा शहर में एक कार पर निशाना लगाकर हमास के ऑपरेशंस डिपार्टमेंट के चीफ मोहम्मद शाहीन को मार गिराया.

IDF ने हमास के खूंखार कमांडर 'शाहीन' को किया ढेर.. सीजफायर से पहले इजरायल का लेबनान पर हवाई हमला
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 17, 2025, 09:45 PM IST
Share

Israeli Airstrike in Lebanon: गाजा में  इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी है. इसी बीच, इजरायली सेना ने सोमवार को लेबनान के सैदा शहर में एक कार पर निशाना लगाकर हमास के ऑपरेशंस डिपार्टमेंट के चीफ मोहम्मद शाहीन को मार गिराया. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) के मुताबिक, शाहीन ईरान के इशारे पर इजरायल के खिलाफ कई अलग-अलग ऑपरेशंस को अंजाम देने में शामिल रहा है. 

IDF ने कहा कि शाहीन फिलिस्तीनी समूह हमास के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक व्यक्ति था और जंग के दौरान कई आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल था, जिसमें इजरायल पर रॉकेट हमले भी शामिल थे. हमास ने भी शाहीन की मौत की पुष्टि की.

हमास गाजा पर नियंत्रण रखने के अलावा लेबनान में भी बड़े पैमाने पर एक्टिव है और हिज़्बुल्लाह के साथ मिलकर काम करता है. ईरान इन दोनों संगठनों को समर्थन देता है. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब इजरायल मंगलवार को नवंबर 27 में हुए 14 महीने के सीजफायर की शर्तों के तहत लेबनान से अपनी ज्यादातर सेनाओं को वापस बुलाने की योजना बना रहा था. सीजफायर शर्तों के बावजूद इजरायली सेना के जवान लेबनान में मंगलवार को वापसी की समय सीमा के बाद भी पांच जगहों पर डटे रहेंगे.

लेबनान के प्रेसिडेंट जोसेफ आउन ने इजरायल की पूरी तरह से वापसी को लेकर चिंता जताई और समझौते के स्पॉन्सर्स से मदद की अपील की. उन्होंने दोनों पक्षों पर समझौते के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. 

इजरायल हमले में एक की मौत
रविवार को इजरायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमले किए. लेबनानी मीडिया के मुताबिक, पूर्वी क्षेत्र में तीन हमले किए गए. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, रविवार को इजरायली गोलीबारी में होला सीमा कस्बे में एक महिला की मौत हो गई, जब वहां के लोग अपनी बस्तियों में लौटने की कोशिश कर रहे थे.

शनिवार के हमले में दो की मौत 
शनिवार को इजरायल ने हिज़्बुल्लाह के एक सीनियर एयर डिफेंस यूनिट के सदस्य को निशाना बनाया. लेबनानी मीडिया के अनुसार, इस हमले में दक्षिणी लेबनान में दो लोग मारे गए.

Read More
{}{}