trendingNow12677118
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

टाइम से 5 मिनट पहले बुलाया ऑफिस, ओवरटाइम के लिए कंपनी को देने पड़ गए करोड़ों

Japan News: जापान में कर्मचारियों को ओवरटाईम काम करवाने और समय से पहले उन्हें ऑफिस बुलाने पर करोड़ों का भुगतान करने का आदेश दिया गया है. यह मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.  

टाइम से 5 मिनट पहले बुलाया ऑफिस, ओवरटाइम के लिए कंपनी को देने पड़ गए करोड़ों
Shruti Kaul |Updated: Mar 11, 2025, 01:22 PM IST
Share

Japan News: जापान को समय के लिए सबसे ज्यादा पाबंद देश माना जाता है. यहां पर इन दिनों एक अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां सरकारी कर्मचारियों को तय समय से 5 मिनट  पहले ऑफिस बुलाने पर उन्हें 5 करोड़ का मुआवजा दिया गया. अब यह घटना जापानी इंटरनेट यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है. 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, एयरपोर्ट से राजदूत को भगाया, किया डिपोर्ट

समय से पहले बुलाया ऑफिस 
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक जापान के एक छोटे से शहर गिनान में सरकारी कर्मचारियों को नियमित निर्धारित समय से पांच मिनट पहले काम पर आने का आदेश दिया गया था. यह नियम शहर के पूर्व मेयर हिदियो कोजिमा की ओर से लागू किया गया था. मेयर को उनके स्ट्रिक्ट मैनेजमेंट स्टाइल और वर्कप्लेस में अनुचित व्यवहार के लिए जाना जाता था. उन्होंने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को रोजाना सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर ऑफिस आने के लिए बोला. यह तय समय से 5 मिनट पहले था.   

कर्मचारियों ने की शिकायत 
मेयर के इस आदेश से सभी 146 कर्मचारी काफी नाराज हुए. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ शिकायत दर्ज की और सीधा जापान फेयर ट्रेड कमीशन से संपर्क साधा. वहीं कमीशन ने भी कर्मचारियों के पक्ष में ही फैसला सुनाया और शहर के मेयर को उन्हें मुआवजे के रूप में  5,852,481 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें- 'लड़के की चाह में मस्क करते हैं इस IVF का इस्तेमाल...', ट्रांसजेंडर बेटी का चौंकाने वाला दावा

चर्चा का विषय बनी घटना 
जापान की यह घटना अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. वहीं जापानी लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो अपनी कंपनी में ओवरटाइम वर्किंग कल्चर से परेशान हैं. लोग इसपर तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कर्मचारियों के इस फैसले की प्रशंसा की है और कहा कि यह फैसला जापान में ओवरटाइम वर्किंग कल्चर को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. 

Read More
{}{}