Serail Rapist News:
जापान में एक रोंगटे खड़े करने वाले मामले में सीरियल रेपिस्ट टैक्सी ड्राइवर को पकड़ा गया है, जो कैब बुकिंग करने वाली लड़कियों को निशाना बनाता था. दरिंदे ने 50 से ज्यादा युवतियों को अपना शिकार बनाया. उसके मोबाइल फोन में तीन हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिली हैं, जो उन बेकसूर महिलाओं के यौन शोषण की पूरी दास्तां बयां करती है.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 54 साल के टैक्सी ड्राइवर को एक महिला को नींद की गोली देने और फिर उसे अपने घर ले जाने के आरोप में सुराग मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया. जापान की पुलिस ने उसे महिला यात्री को नशीला पदार्थ देने और फिर उसका रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया. लेकिन जब उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो पुलिस सन्न रह गई. उसके मोबाइल में 50 से ज्यादा महिलाओं से दुष्कर्म के वीडियो और तस्वीरें मिलीं. उससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.
पुलिस के अनुसार, टैक्सी ड्राइवर युवतियों को कैब में बिठाने के बाद उन्हें किसी न किसी बहाने से नींद की गोली खिला देता था. फिर उसे कैब में या अपने घर पर ले जाकर हवस पूरी करता था. उसने इस करतूत की कैमरे में पूरी रिकॉर्डिंग भी की.
कुछ समय पहले उसने 20 साल की एक लड़की को ऐसे ही धोखे से पानी में डालकर नींद की गोली दे दी और फिर बेहोश होने के बाद उसे घर ले गया और उसका रेप किया. इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उसने कर ली.लड़की के बालों से नशीली दवा से जुड़े साक्ष्य भी पुलिस को मिले. साथ ही टैक्सी ड्राइवर के मोबाइल से 17-18 साल तक के पुराने ऐसे ही वीडियो मिले.
सीरियल रेपिस्ट को पिछले साल भी महिला को नशीली दवा देकर लूटने के ऐसे ही मामले में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में छोड़ दिया गया.
ये घटना कैब में सुनसान इलाके में और अकेले बैठने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाएं कैब में अकेले सफर करें तो किसी परिचित को अपनी गाड़ी का नंबर जरूर भेज दें. टैक्सी ड्राइवर से खाने-पीने का कोई सामान न लें और न ही दें. अगर किसी अनजान रास्ते पर गाड़ी जा रही तो तुरंत मदद के लिए चीख चिल्लाएं. अगर संभव हो तो किसी अपने परिचित या इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें.