trendingNow12784377
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Corona के बढ़ रहे केस, 5 जुलाई की भविष्‍यवाणी करने वाले बाबा वेंगा ने चौंकाया!

Japanese Baba Vanga: सोशल मीडिया पर #2030CovidPrediction जैसे वायरल हो रहे ट्रेंड्स ने अचानक ध्‍यान आकर्षित किया है. जापानी बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. 

Corona के बढ़ रहे केस, 5 जुलाई की भविष्‍यवाणी करने वाले बाबा वेंगा ने चौंकाया!
Atul Chaturvedi|Updated: Jun 03, 2025, 11:19 AM IST
Share

Who is Ryo Tatsuki​: हालिया वर्षों में पहली बार कोरोना के सबसे अधिक मामले बढ़ रहे हैं. तमाम चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर #2030CovidPrediction जैसे वायरल हो रहे ट्रेंड्स ने अचानक ध्‍यान आकर्षित किया है. जापानी बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल जापान की मैंगा आर्टिस्‍ट रायो तातसुकी (Ryo Tatsuki) को वहां की बाबा वेंगा कहा जाने लगा है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अभी तक उन्‍होंने जो भी भविष्‍यवाणी की है उनमें से ज्‍यादातर सही साबित हुई हैं. उन्‍होंने बहुत पहले ही 2019-20 में कोरोना वायरस को लेकर भविष्‍यवाणी की थी कि कोई वायरस आएगा और तबाही लाएगा. उन्‍होंने ये भी कहा कि उसके बाद ये गायब हो जाएगा और 2030 में फिर बड़ी तबाही लेकर आएगा. उस वक्‍त इससे लड़ने के साधन नाकाफी होंगे. लिहाजा कोरोना के बढ़ते केसों के बीच एक बार फिर 2030 को लेकर उनकी भविष्‍यवाणी वायरल हो रही है.

सबसे पहले 1999 में ऑर्टिस्‍ट रायो तातसुकी (Ryo Tatsuki) की मैंगा कॉमिक्‍स (जापान में ये एक तरह की ग्राफिकल नॉवेल की आर्ट फॉर्म है) पब्लिश हुई थी. उसका नाम ही था The Future I saw. उसमें कहा गया था कि मार्च, 2011 में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा जापान में आएगी. ये भविष्‍यवाणी एकदम सटीक साबित हुई. उस दौरान जापान के उत्‍तरी तोहोकु प्रांत में बड़ा भूकंप आया. इसके कारण समंदर में सुनामी जैसे हालात पैदा हो गए. 

5 जुलाई की भविष्‍यवाणी?
उसी मैंगा कॉमिक्‍स का अंतिम संस्‍करण 2021 में रिलीज हुआ था. उसमें भविष्‍यवाणी की गई थी कि इस साल जुलाई में बड़ा भूकंप आ सकता है. ऐसे में ज्‍यों-ज्‍यों जुलाई करीब आ रही है जापान की टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री में इसका विपरीत असर देखने को मिल रहा है. जापानी मैंगा की तरह हॉन्‍गकॉन्‍ग में भी कुछ ऐसी ही भविष्‍यवाणियां की गई हैं. ये सब पूर्वी एशिया के देशों में ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है. इन सबका असर ये हो रहा है कि कई लोगों ने जो जुलाई में जापान जाने का प्‍लान बना रहे थे या जिन्‍होंने पहले ही टिकट और वहां पर होटल बुक करा रखे थे. उनमें से कई ने अपने प्‍लान को कैंसिल करना शुरू कर दिया है. चीन, हॉन्‍गकॉन्‍ग, थाइलैंड, वियतनाम के सोशल मीडिया में आशंकाओं के सोशल मीडिया पोस्‍ट भरे पड़े हैं.  

अपने लेटेस्‍ट एडिशन The Future I saw (Complete Version) में तातसुकी ने कहा है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के अंदर एक दरार पैदा होगी जिसके कारण जो भयावह लहरें उठेंगी वो 2011 में तोहोकु भूकंप से भी तीन गुना अधिक होंगी. 2011 में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके कारण आई सुनामी में हजारों लोगों की मौत हो गई थी. उस सुनामी के कारण फुकुशिमा डायची न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट को नुकसान पहुंचा था. यूक्रेन में 1986 के चेर्नोबिल हादसे के बाद ये सबसे बड़ी न्‍यूक्लियर दुर्घटना थी. 

जुलाई में आएगा 'जलजला', 2011 में ऐसी बात हुई सच; लोग कैंसिल कर रहे टिकट

रायो तातसुकी (Ryo Tatsuki)
2011 के भूकंप की भविष्‍यवाणी सच निकलने के बाद जापान में रायो तातसुकी बेहद पॉपुलर हो गईं. उनके बारे में कहा जाता है कि उनको सपने आते हैं जिनको अपने मैंगा कॉर्टून के माध्‍यम से वो व्‍यक्‍त करती हैं. उनके फैंस बताते हैं कि प्रिंस डायना और सिंगर फ्रैडी मक्‍युरी की मौत के बारे में उन्‍होंने अनुमान व्‍यक्‍त किया था. जापान, थाइलैंड और चीन में तातसुकी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी 2011 की भविष्‍यवाणी करने वाली कॉमिक किताब की नौ लाख से अधिक प्रतियां बिकीं. उसका चीनी भाषा में भी संस्‍करण छपा. हालांकि आलोचक कहते हैं कि उनका विजन इतना अस्‍पष्‍ट होता है कि उनको वास्‍तविकता में गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है.

Read More
{}{}