trendingNow12759870
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Love Story: वो राजकुमारी, जिसने आम लड़के से किया प्यार, छोड़ दिया था महल और शाही ठाठ

Markle and Komuro Love Story: शीरीं-फरहाद, हीर-रांझा और लैला-मजनूं की मुहब्बत की कहानियां पूरी दुनिया में आज भी सुनाई जाती है. आज के वक्त में भी ऐसे कई प्रेमी जोड़े हैं, जिनकी मोहब्बत ने समाज की तमाम बंदिशों को तोड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की है.

 Love Story: वो राजकुमारी, जिसने आम लड़के से किया प्यार, छोड़ दिया था महल और शाही ठाठ
Md Amjad Shoab|Updated: May 16, 2025, 08:21 AM IST
Share

Markle and Komuro Love Story: शीरीं-फरहाद, हीर-रांझा और लैला-मजनूं की मुहब्बत की कहानियां पूरी दुनिया में आज भी सुनाई जाती है. ये वो अमर प्रेम कहानियां हैं जो शायद जब तक दुनिया रहेगी, तब तक सुनाई और बताई जाएगी. लेकिन, बदलते दौर में भी प्रेम की ताकत कम नहीं हुई है. आज के वक्त में भी ऐसे कई प्रेमी जोड़े हैं, जिनकी मोहब्बत ने समाज की तमाम बंदिशों को तोड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की है. ये प्रेम कहानियां सच्चे प्यार की गहराई को ही नहीं बताती है,बल्कि यह साबित करती हैं कि सच्चा प्यार आज भी ज़िंदा है.

इसी तरह की एक प्रेम कहानी जापान की है, जहां शाही परिवार की राजकुमारी ने सभी बंदिशों को तोड़ते हुए अपने प्रेमी से शादी कर ली. राजकुमारी माको ने अपने कॉलेज के प्रेमी केई कोमुरो से शादी कर ली, जबकि उन्हें मालूम था कि आम इंसान से शादी करने के बाद उनका शाही दर्जा खत्म हो जाएगा. बावजूद इसके राजकुमारी ने अपने प्रेमी से शादी कर ली. जापानी कानून के मुताबिक, शाही परिवार की महिला मेंबर आम आदमी से शादी करने पर अपना दर्जा खो देती हैं, जबकि पुरूष मेंबर ऐसा नहीं करते. खास बात यह है कि राजकुमारी ने शाही शादी की सामान्य रस्मों को भी छोड़ दिया और परिवार से जाने पर शाही महिलाओं को दिए जाने वाले भुगतान को भी ठुकरा दिया. वे शाही परिवार की पहली महिला हैं जिन्होंने दोनों को अस्वीकार कर दिया है.

प्रेमी के हेयरस्टाइल पर बवाल
कोमुरो पेशे से एक वकील हैं. जबकि कुछ टैब्लॉयड अख़बारों और सोशल मीडिया यूज़र्स को लगा कि उनका हेयरस्टाइल, जिसे जापान में अपरंपरागत माना जाता है. किसी राजकुमारी से शादी करने वाले शख्स के लिए अनुचित है. इस जोड़े की शादी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में माको ने कहा था कि उन्होंने अपनी शादी के कारण लोगों को होने वाली किसी भी परेशानी के लिए माफ़ी मांगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मेरी वजह से हुई असुविधा के लिए बहुत खेद है और मैं उन लोगों के प्रति आभारी हूं. जिन्होंने मेरा समर्थन करना जारी रखा है. मेरे लिए केई अहम है. जबकि शादी हमारे लिए एक ज़रूरी ऑप्शन था.' कोमुरो ने कहा कि वह सुश्री माको से प्यार करते हैं और अपना जीवन उनके साथ बिताना चाहते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, जब राजकुमारी माको ने अपनी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए टोक्यो में मौजूद अपने घर से निकलीं तो उन्होंने अपने माता-पिता, क्राउन प्रिंस फूमिहितो और क्राउन प्रिंसेस किको को कई बार प्रणाम किया. उन्होंने अपनी छोटी बहन को भी गले लगाया था.

राजकुमारी को पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर 
मीडिया में सुर्खियों में रहने की वजह से राजकुमारी को पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर ( (PTSD)  से भी गुजरना पड़ा, जो एक मानसिक परेशानी है. उनके रिश्ते को लेकर देश में विवाद काफी विवाद हुआ. सड़कों से लेकर   पार्कों तक जापान के लोगों ने इस शादी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन, दोनों पर इसका कोई अशर नहीं पड़ा.

2017 में हुई थी सगाई
पूर्व राजकुमारी की 2017 में कोमुरो से सगाई हुई थी और अगले साल दोनों की शादी होनी थी. लेकिन वित्तीय समस्याओं की वजह से शादी में देरी हुई.  उन्होंने तौर पर अपने पूर्व मंगेतर से लोन लिया था और उसे वापस नहीं चुका पाया था. हालांकि, शाही महल ने इस बात से इनकार किया कि देरी का इससे कोई संबंध है, हालांकि क्राउन प्रिंस फूमिहितो ने कहा कि जोड़े के शादी से पहले धन संबंधी मुद्दों का निपटारा किया जाना अहम था. ये पूरा वाकया  करीब पांच साल पुराना है. इस खबर को बीबीसी ने साल 2021 में पब्लिश्ड की है. 

Read More
{}{}